Uttarakhand

नगर निगम हरिद्वार के वार्ड 49 की नवनिर्वाचित पार्षद ‘तन्मयी श्रोत्रिय’ ने हर की पौड़ी पर दुग्धाभिषेक पूजन कर मां गंगा का लिया आशीर्वाद, “धन्यवाद विजय रैली” निकालकर मतदाताओं का जाताया आभार

हरिद्वार। नगर निगम हरिद्वार के वार्ड चुनाव में शानदार विजय प्राप्त करने वाली ज्वालापुर के वार्ड 49 की नवनिर्वाचित पार्षद ‘तन्मयी श्रोत्रिय ने रविवार को अपने समर्थकों के साथ “धन्यवाद विजय रैली” का आयोजन कर अपने गृह वार्ड के सभी मतदाताओं एवं शुभचिंतकों का हार्दिक आभार प्रकट किया।

इससे पूर्व नवनिर्वाचित पार्षद तन्मयी श्रोत्रिय पत्नी शिवम श्रोत्रिय ‘पटेल’ ने सर्वप्रथम दोपहर हर की पौड़ी पहुंचकर मां गंगा के चरणों में नमन करते हुए श्री गंगा सभा पदाधिकारीयों के सानिध्य में श्री गंगा जी का पूजन आरती कर मा गंगा का आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात नवनिर्वाचित पार्षद का हर की पौड़ी श्री गंगा सभा के कार्यालय में गंगा सभा के पदाधिकारियो द्वारा माल्यार्पण कर गंगाजली एवं प्रसाद देकर स्वागत एवं सम्मान किया गया। स्वागत करने वालों में गंगा सभा के स्वागत मंत्री डॉ. सिद्धार्थ चक्रपाणि, गंगा सेवक दल के सचिव उज्ज्वल पंडित, सचिव समाज कल्याण अवधेश पटवर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। वही सायंकाल में शानदार ऐतिहासिक जीत की खुशी में पार्षद तन्मयी श्रोत्रिय ने अपने पति शिवम श्रोत्रिय एवं समर्थकों के साथ अपने गृह वार्ड में ढोल नगाड़ों के साथ “धन्यवाद विजय रैली” का आयोजन कर क्षेत्र के सभी जागरूक मतदाताओं का तहे दिल से आभार प्रकट किया। इस मौके पर नवनिर्वाचित पार्षद का तीर्थ पुरोहितों, मुस्लिम समाज के लोगों एवं स्थानीय व्यापारियों के द्वारा फूल माला पहनाकर जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। रैली मे शामिल सैकड़ो समर्थकों एवं युवाओं ने जीत की खुशी में हुए ढोल नगाड़ों की थाप पर जमकर नृत्य किया एवं बाजार में शानदार आतिशबाजी कर जमकर पटाखे फोड़े। इस दौरान आयोजित रैली का स्वागत करने वालों में वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित पं. शिवकुमार बेगमपुरिये, कमलकांत श्रोत्रिय, यतीन्द्र सिखोला, अविनाश श्रोत्रिय, संजय पटवर, शिवम अंगार सोडिया,

चिराग मिश्र, आयुष मिश्र, चिन्मय पंडित, अभिनव मिश्रा, सुधीर मिश्रा, भविष्य पंडित, सचिन ठेकेदार, गौरव शर्मा, गोल्डी, विभोर कौशिक, अनिल सिखौला, ललित सिखौला, द्रवित इंन्दर के, शगुन भगत, शलभ मित्तल, मोहनलाल जादूगर, राजेश मिश्रा, पारस श्रोत्रिय, शुभ श्रोत्रिय, फुरकान अहमद, सचिन श्रोत्रिय, श्रवण अरोड़ा, सन्नी कुमार, दीपू गोयल, पुलकित गोयल समेत सैकड़ो लोग शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *