Uttarakhand

मुख्य विकास अधिकारी ने केन्द्र पोषित एवं वाह्य सहायतित योजनाओं की समीक्षा बैठक ली

मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में वित्तीय वर्ष 2024-25 जिला योजना/राज्य सेक्टर योजना/ केन्द्र पोषित एवं वाह्य सहायतित योजनाओं की समीक्षा बैठक ली गई ।

उन्होंने विभागों को प्रस्तावित कार्याे और पिछले अवशेष कार्याे को शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर पूरा करते हुए शत-प्रतिशत व्यय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा आगामी बैठक में विभागों की मदवार खर्च की जानकारी प्रस्तुत की जाए, यदि कोई योजना या मद में परिवर्तन की आवश्यकता हो तो अविलम्ब प्रस्तुत की जाए और योजनाओं के क्रियान्वयन में पूरी पारदर्शिता बरतने, निर्माण कार्याे में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।

cdo haridwar news

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश में कहा कि विभागों को कुछ नई तकनीक लानी चाहिए जिससे कि किसान की आय बढ़े और नकदी फसल का प्रोत्साहन दिया जाए हो इसका प्रयास किया जाए और डाटा तैयार करे जिससे फसल उत्पादन और खर्च के अनुपात में आमदनी कितनी हुई उन्होंने बाजार की मांग को देखते एवोकाडो और ड्रैगनफ्रूट के बारे में जानकारी ली।

उन्होंने सभी विभागों के कार्यलयाध्यक्ष को निर्देश दिए 15 फरवरी तक शत प्रतिशत व्यय कर लिया जाए। उन्होंने बताया कि जिला योजना 65 प्रतिशत व्यय किया जा चुका है यदि किसी का बजट अवशेष है तो सरेंडर कर दें जिससे अन्य योजनाओं को पूर्ण किया जा सके। बैठक में जिला पंचायतराज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह, सहा. अर्थ संख्याधिकारी सुभाष शाक्य ,पीडब्लूडी अधि. अभियंता दीपक कुमार, हार्टिकल्चर तेजपाल सिंह, ईई जल संस्थान बी.एस.फस्वार्ड जीएम डीआईसी उत्तम कुमार तिवारी सहित सहित जनपद के विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *