*कोतवाली मंगलौर*
*पूर्व व मौजूदा विधायक प्रकरण में कार्यवाही लगातार जारी*
*सोशल मीडिया पर अर्नगल टिप्पणी करने वालों को हरिद्वार पुलिस ने दिया करारा जवाब*
*शासन प्रशासन व एक दूसरे पक्ष के विरुद्ध सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में भड़काऊ बयान करने पर 03 व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज*
*पुलिस ने खुद वादी बन 03 अलग अलग मामलों में मुकदमा कराया दर्ज*
*सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हरिद्वार पुलिस की पैनी नजर, अर्नगल टिप्पणी करने वालों का चिन्हीकरण लगातार जारी*
*06 दर्जन से अधिक व्यक्तियों को किया मुचलका पाबंद*
*16 शस्त्र धारकों के शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट की प्रेषित*
पूर्व व वर्तमान विधायक विवाद प्रकरण के चलते कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर अर्नगल टिप्पणी कर जनपद का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है।
ताजा मामला कोतवाली मंगलौर क्षेत्रांतर्गत का है जहां पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से शासन प्रशासन व एक दूसरे समुदाय के विरुद्ध भड़काऊ, उत्तेजक व धमकी भरे वक्तव्य देकर आमजन को भ्रमित कर लोक शांति भंग करने का प्रयास करने पर 03 लोगों के खिलाफ कोतवाली मंगलौर में प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
साथ ही हरिद्वार पुलिस सोशल मीडिया पर लगातार नजर बनाए हुए है एवं अर्नगल टिप्पणी करने वालों का चिन्हीकरण 24 × 7 जारी है।
इसके अतिरिक्त 74 व्यक्तियों के विरुद्ध अंतर्गत धारा 126, 135 BNSS की कार्यवाही कर 16 शस्त्र धारकों के शस्त्र लाइसेंस के निरस्तीकरण की रिपोर्ट भी संबंधित को प्रेषित की गई है।
*वैधानिक कार्यवाही का विवरण–*
1-मु0अ0सं0 90/25 धारा 351(2),352,353(1)(ख) बीएनएस 2023 बनाम अज्ञात
2-मु0अ0सं0 104/25 धारा 196(क),196(ख),351(2),353(1)(ख) भारतीय न्याय संहिता 2023 बनाम
अभि0 नितिन पुत्र सुरेश निवासी ग्राम बाकरवाला थाना नकुड जनपद सहारनपुर उ0प्र0
3-मु0अ0सं0 105/25 धारा 196(क),196(ख),351(2),353(1)(ख) भारतीय न्याय संहिता 2023 बनाम अज्ञात