पिथौरागढ़। मेयर व सभासद को रामलीला मैदान में पद एवं गोपनीयता की शपथ जिलाधिकारी द्वारा दिलाई गयी। पिथौरागढ़ नगर निगम की नवनिर्वाचित मेयर कल्पना देवलाल को जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी। तत्पश्चात श्रीमती देवलाल द्वारा 40 पार्षद को रामलीला मैदान में शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी एवम् मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नवनिर्वाचित नगर निगम मेयर एवम् पार्षदों को पुष्प गुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं ज्ञापित की गयी।
इस दौरान जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र–छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुति देकर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया।
इस दौरान दर्जा राजमंत्री गणेश भंडारी, उपाध्यक्ष भाजपा इन्द्र लूंठी,पुलिस अधीक्षक रेखा यादव, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 दीपक सैनी समेत वरिष्ठ भाजपा के दिग्गज नेता नवनिर्वाचित पार्षद, स्थानीय जनता, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन युवा साहित्यकार ललित शौर्य द्वारा किया गया।