Uttarakhand

नगर पालिका परिषद चिन्यालीसौड़ द्वारा स्वच्छता अभियान हवाई पट्टी क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान संपन्न

नगर पालिका परिषद चिन्यालीसौड़ में स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए “मेरा शहर, मेरी जिम्मेदारी – स्वच्छता की हो सबकी भागीदारी” अभियान के तहत प्रत्येक रविवार को विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इस पहल के अंतर्गत आज अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र सिंह एवं अध्यक्ष मनोज कोहली के निर्देशानुसार वार्ड नं. 03 सूलीटांग में हवाई पट्टी क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान संपन्न हुआ।

यह सफाई अभियान पालिका के सेनेटरी इंस्पेक्टर कमल सिंह चौहान के नेतृत्व में संपन्न हुआ, जिसमें पर्यावरण मित्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सफाई अभियान के दौरान एकत्रित कूड़े को पालिका के कूड़ा वाहन में डाला गया, जिससे क्षेत्र को साफ-सुथरा बनाया गया। इस अवसर पर पालिका के पर्यावरण पर्यवेक्षक दीपक कुमार, पर्यावरण मित्र सोनू, विशाल, हरितोष, अंकित, धीरज, कौशल्या देवी और कमलेश सहित कई अन्य सफाई कर्मी उपस्थित रहे।

नगर पालिका परिषद चिन्यालीसौड़ का यह निरंतर प्रयास स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 में शहर को स्वच्छता की उच्चतम श्रेणी में लाने के उद्देश्य से किया जा रहा है, जिसमें नागरिकों की भागीदारी को प्रोत्साहित किया जा रहा है। नगर पालिका परिषद चिन्यालीसौड़ द्वारा चलाए जा रहे इस विशेष सफाई अभियान को स्थानीय नागरिकों का भी समर्थन मिल रहा है। शहरवासियों का कहना है कि प्रशासन का यह प्रयास न केवल सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ कर रहा है, बल्कि लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी बढ़ा रहा है।

वार्ड नं. 03 सूलीटांग के निवासियों ने नगर पालिका के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि स्वच्छता केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि हर नागरिक को इसमें योगदान देना चाहिए। स्थानीय निवासी मेहरबान सिंह भंडारी ने कहा, पालिका का यह प्रयास सराहनीय है, लेकिन अगर हम सभी नागरिक अपने आसपास की सफाई पर ध्यान दें, तो हमारा शहर और भी स्वच्छ और सुंदर बन सकता है।

नगर पालिका परिषद ने इस अभियान को स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 के तहत एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा है। अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि “हमारा लक्ष्य न केवल स्वच्छता को बढ़ावा देना है, बल्कि चिन्यालीसौड़ को स्वच्छता के मामले में ब्लॉक के अग्रणी पालिका में शामिल करना है। यह तभी संभव होगा जब सभी नागरिक इस मुहिम में बढ़-चढ़कर भाग लें।

नगर पालिका अध्यक्ष मनोज कोहली ने भी सभी नागरिकों से “मेरा शहर, मेरी जिम्मेदारी” अभियान में भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति अगर अपने घर, मोहल्ले और सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी ले, तो चिन्यालीसौड़ पालिका को स्वच्छता के मामले में सर्वोच्च स्थान दिलाया जा सकता है।

पालिका के सेनेटरी इंस्पेक्टर कमल सिंह चौहान ने बताया कि यह अभियान हर रविवार को अलग-अलग वार्डों में चलाया जाएगा। आगामी सफाई अभियान में और अधिक नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम, पोस्टर अभियान और जनसंवाद आयोजित किए जाएंगे। नगर पालिका का यह निरंतर प्रयास “स्वच्छ भारत मिशन” को गति देने और नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक प्रभावी कदम साबित हो रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *