Uttarakhand

आपदा प्रबंधन में आयुर्वेद एवं योग की महत्वता विषय पर अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव में डॉ० नरेश चौधरी के मुख्य व्याख्यान सुनकर देश.विदेश से आए प्रतिभागी एवं दर्शक हुए भावुक

हरिद्वार। अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव गंगा के तट पर आयोजित हो रहा है। जिसके अंतर्गत रोजाना देश-विदेश से आए विषय विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिए जा रहे हैं। इसी क्रम में ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय रचना शरीर विभागाध्यक्ष/ इंडियन रेडक्रॉस उत्तराखंड के चेयरमैन प्रोफेसर (डॉ०) नरेश चौधरी ने “आपदा प्रबंधन में आयुर्वेद एवं योग” की महत्वता जैसे ज्वलंत विषय पर मुख्य रूप से व्याख्यान दिया। देश-विदेश से प्रतिभाग करने वाले पर्यटकों एवं प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए डॉ० नरेश चौधरी ने 2013 में आई भयानक केदारनाथ आपदा में स्वयं द्वारा किए गए जमीनी कार्यों की प्रमाणित आधार विस्तृत जानकारियां दी। डॉ० नरेश चौधरी ने कहा कि उस समय हमारे प्रदेश में आपदा से चुनौती के लिए बहुत कम संसाधन होते थे। जिसमें हम आपदा से ज्यादा प्रभावित हुए और जनहानि, पशु हानि, एवं आर्थिक हानि को कम नहीं किया जा सका। डॉ० नरेश चौधरी ने कहा कि 2013 केदारनाथ आपदा में अपनी जान गंवाने वालों से अधिकतर अंतिम बात मेरे से, मेरे मोबाइल पर हुई, क्योंकि मेरे मोबाइल नंबर ही हेल्पलाइन में प्रसारित कर दिए गए। और आपदा प्रभावित व्यक्तियों के परिवार के सदस्यों द्वारा मेरे मोबाइल नंबर प्रभावित व्यक्तियों को दे दिए गए, जिससे हरेक व्यक्ति, जब तक मोबाइल उनके कार्य कर रहे थे, उन सभी ने मेरे से वार्ता की, और उन सभी को मेरे द्वारा यथासंभव सहायता देने का आश्वासन देकर उनको गाइड भी किया गया । परंतु ऑक्सीजन की कमी, पानी की कमी एवं ठंड से लोग मरते रहे जो की सबसे भयावह समय था। इसके बाद उनके परिवार के सदस्यों को भी समझाना बड़ी टेढ़ी खीर था। उनको यह भी नहीं कह सकते थे कि वह इस दुनिया में अब नहीं है। इसके बाद मेरे द्वारा अपने रेडक्रॉस स्वयंसेवकों के सहयोग से काउंसिलिंग की गई। यहां तक की जो 39 मृत शरीर गंगा में बहकर हरिद्वार आए, उन सभी को ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के शरीर रचना विभाग के शव विच्छेदन कक्ष में रखा गया।जब उनको कोई भी परिवार का सदस्य नहीं पहचान पाया, तो उनका दाह संस्कार एवं पिंडदान भी मेरे द्वारा किया गया। डॉ० नरेश चौधरी द्वारा किए गए समर्पित कार्यों का विवरण सुनकर सभी दर्शक/ प्रतिभागी भावुक होकर भाव विभोर हो गए। डॉ० नरेश चौधरी ने कहा कि आज हम उक्त घटना में जागरूक होकर सभी आधुनिक संसाधनों से वशीभूत हैं। एवं 2013 के बाद आने वाली आपदाओं में उत्तराखंड प्रदेश में अग्रणी रहकर जनहानि, पशु हानि एवं आर्थिक हानि पर नियंत्रण कर आपदा को भी यूनिकरण किया। आपदा प्रभावित व्यक्तियों का मानसिक तनाव कम करने के लिए आयुर्वेद एवं योग का विशेष महत्व है। जिससे आपदा प्रभावित परिवारों को फिर से नई जिंदगी की शुरुआत करने में विशेष रूप से प्रेरणा मिलती है, यदि जीवन है, तो फिर से सभी तरह से पुनर्वास हो जाएगा। डॉ० नरेश चौधरी ने कहा कि आपदा से पूर्व आपदा आने पर एवं आपदा समाप्त होने पर जन समाज को क्या-क्या करना है, इन सब पर जन जागरण अभियान समय-समय पर चलाते रहना चाहिए। व्याख्यान के उपरांत डॉ० नरेश चौधरी को पर्यटन एवं गढ़वाल विकास निगम के आयोजक अधिकारियों द्वारा विशेष रूप से सम्मानित करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *