Haridwar News

ऑनलाइन शॉपिंग ना करने की अपील के साथ व्यापारियों ने मनाया अनोखा रावण

हरिद्वार। आज पूरे देशभर में बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा यानी विजयादशमी का पर्व मनाया जा रहा है. इस दिन रावण के पुतलों का दहन किया जाता है. धर्मनगरी हरिद्वार में भी दशहरा की आज धूम मची हुई है. दशहरा के अवसर पर हरिद्वार के ज्वालापुर के निकट के व्यापारियों ने एक अलग ही रावण बनाया जो कि हरिद्वार में चर्चा का विषय बना हुआ है ज्वालापुर के व्यापारियों ने इस रावण को ऑनलाइन रावण का नाम दिया है जिसमें ऑनलाइन सभी कंपनीज के नाम लिखे गए हैं जिन भी व्यापारियों ने दहन करने का मन बनाया है उन सभी कंपनियों के नाम इस रावण पर लगाए गए हैं इसी रावण को बनाने का मकसद व्यापारियों ने बताया कि ऑनलाइन खरीदारी के कारण व्यापार बहुत ही ज्यादा प्रभावित हो रखा है

व्यापारियों का कहना है कि ऑनलाइन खरीदारी के कारण व्यापार सीधे-सीधे प्रभावित हो रहा है आज दशहरे के महान पर्व पर हम आम जनता को इस ऑनलाइन रावण के पुतले का दहन कर के यह संदेश देने का प्रयास करेंगे कि यह ऑनलाइन खरीददारी रूपी राक्षस व्यापारी वर्ग का नाश करने के लिए तत्पर रहता है जिससे हम जैसे व्यापारी वर्ग को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है हमारे बच्चों की फीस से लेकर हमारे घर खर्चे भी इस ऑनलाइन शॉपिंग के कारण पूरे नहीं पढ़ पाते हैं हमारा सभी आमजन से निवेदन है कि वह इस बार दिवाली पर ऑनलाइन खरीदारी को छोड़कर अपने आसपास की दुकानों से ही सामान खरीदें जिससे आपकी दिवाली तो बने ही बने साथ ही उस दुकानदार के घर की दिवाली भी बने और उसके घर में भी दीपक जल सके यही संदेश हम इस ऑनलाइन राक्षस रूपी रावण को जलाकर इस बार देने का प्रयास कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *