Uttarakhand

मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल के इस्तीफा देने पर पहाड़ी महासभा ने सरकार के प्रति आपार हर्ष व्यक्त किया

हरिद्वार। प्रदेश सरकार में मंत्री मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने आज मंत्री मंडल से इस्तीफा दे दिया। पहाड़ी महासभा ने इसका स्वागत करते हुए सरकार के प्रति आपार हर्ष व्यक्त किया है। पहाड़ी महासभा के अध्यक्ष तरुण व्यास ने कहा कि हमने पहले ही कहा था कि प्रेम अग्रवाल ने जो जो कृत्य किया है उसे पर माफी से काम नहीं चलेगा उसके इस्तफे की मांग हम पहले से उठआते आ रहे थे जो आज इस्तीफा देने के बाद हमारी वह लड़ाई सफल हुई। उत्तराखंड की परिकल्पना एक पार्टी राज्य के रूप में की गई थी इसलिए उत्तराखंड में रहने वाला हर इंसान चाहे वह पहाड़ मूल का हो या मैदान मूल का हो सभी पहाड़ी है और प्रेमचंद अग्रवाल ने सभी पहाड़ियों को गाली देने का काम किया था। प्रेम चंद के इस्तीफा देने के बाद आज पहाड़ी महासभा में बहुत खुशी का माहौल है। आपस में मिठाई बाँट कर ख़ुशी मनाई गयी। इस अवसर पर सतीश जोशी, डी0 एन0 जुआल, दीपक पांडेय, महेश भट्ट, दीपक पांडेय, योगेंद्र नेगी, मनोज सिंह रावत, सुजीत भारद्वाज आदि उपस्तिथ थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *