हरिद्वार । जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में आज कैम्प कार्यालय में हरिद्वार महोत्सव-2022 आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में हरिद्वार महोत्सव का क्या स्वरूप होगा, महोत्सव की विभिन्न समितियों का गठन, पूर्व में महोत्सव कब-कब आयोजित किया गया, इसके साथ महोत्सव के आयोजन में कितना खर्च अनुमानित है, महोत्सव कहां आयोजित किया जायेगा, ओर महोत्सव में सांस्कृतिक, स्थानीय सहित क्या-क्या कार्यक्रम रखे जायेंगे के साथ आदि के सम्बन्ध में विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों से विचार-विमर्श करने के बाद जिलाधिकारी ने हरिद्वार महोत्सव आयोजित करने के सम्बन्ध में कहा कि यह महोत्सव आगामी दिसम्बर माह के दिनांक 05 से 10 दिसम्बर,2022 के बीच आयोजित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि महोत्सव के सम्बन्ध में अगले सप्ताह पुनः बैठक आयोजित की जायेगी, जिसमें सभी पहलुओं पर विचार करते हुये आज की बैठक में हुये विचार-विमर्श को आगे बढ़ाते हुये अगली रणनीति तय की जायेगी। आपको बता दें कि काफी समय से हरिद्वार महोत्सव हरिद्वार में नहीं हुआ है जिसकी शुरुआत एक बार फिर हरिद्वार से जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने करने जा रहे हैं अंतिम बार हरिद्वार महोत्सव 2009 में हुआ था।