हरिद्वार। गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने के बाद गंगोत्री के जल का कलश 1 दिन पूर्व हरिद्वार पहुंचा था जिसे गंगोत्री धाम के रावल से प्रकाश मां मनसा देवी चरण पादुका मंदिर लेकर पहुंचे थे जहाँ से आज यह जल कलश नेपाल पशुपतिनाथ मंदिर जाने के अपने दूसरे पड़ाव मुरादाबाद के लिए रवाना हो गया इस अवसर पर मां मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष और निरंजनी अखाड़े के सचिव श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज द्वारा कलश को पूरे विधि विधान के साथ रवाना किया गया।
बुधवार को गंगोत्री के जल कलश को निरंजनी अखाड़ा स्थित मां मनसा देवी चरण पादुका से पशुपतिनाथ मंदिर नेपाल रवाना करते हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने बताया कि यह यात्रा पूर्व के वर्षों की भांति इस वर्ष भी गंगोत्री धाम के जल की कलश यात्रा हरिद्वार होते हुए नेपाल पशुपतिनाथ मंदिर जा रही है जिसको गंगोत्री धाम के रावल शिव प्रकाश लेकर जा रहे हैं वही इस मौके पर यात्रा के विषय में बताते हुए गंगोत्री धाम के रावल श्री प्रकाश ने बताया कि गंगोत्री धाम की कलश यात्रा 1 दिन पूर्व मां मनसा देवी चरण पादुका मंदिर मैं पहुंची थी जहां आज इसका पूरे विधि विधान के साथ पूजन के बाद नेपाल पशुपतिनाथ मंदिर के लिए रवाना हो गई जहां पर गंगोत्री धाम के इसी जल से भगवान पशुपतिनाथ का पूरे वर्ष अभिषेक किया जाएगा।