
हरिद्वार। भारत विकास परिषद संस्कार शाखा द्वारा शुक्रवार को परिषद के वरिष्ठ सदस्य श्री एन. के. गुप्ता जी के सौजन्य से दयाल पुरी कुष्ठ आश्रम चंडी घाट हरिद्वार में वहां रह रहे आश्रमवासियों को राशन एवं रसोई हेतु आवश्यक बर्तन प्रदान किए गए। साथ ही आश्रमवासियों को मिष्ठान्न वितरित करते हुए उनके जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए भविष्य में उनकी अन्य आवश्यकताओं को पूर्ण करने हेतु परिषद के पदाधिकारियों अध्यक्ष श्रीमती शोभना पालीवाल एवं सचिव श्रीमती नीलम तोमर ने शीघ्र ही मेडिकल सुविधाओं से उन्हें लाभान्वित करने का आश्वासन दिया।
विदित हो श्री एन. के. गुप्ता जी एवं श्रीमती सुधा गुप्ता जी द्वारा संस्कार शाखा के माध्यम से वात्सल्य वाटिका एवं मातृ आँचल में लाखों रुपये का सहयोग प्रदान कर चुके हैं। संस्कार शाखा के मार्गदर्शक एवं पूर्व प्रांतीय संपर्क प्रमुख डॉ. विजयेंद्र पालीवाल ने बताया कि भारत विकास परिषद संस्कार शाखा द्वारा समाज हित में निरन्तर ऐसे कार्य लिए जाते हैं, जिसमें परिषद के सभी सदस्यों की सहभागिता तन-मन-धन से रहती है।