
-कांवड़ की दौड़-भाग के बीच बड़ी वारदात की फिराक में “पागल बनकर घूम रहे” संदिग्ध को जीआरपी पुलिस ने दबोचा
-सावन की शुरुआत में ही चौंकन्नी जीआरपी लक्सर पुलिस द्वारा धरा गया आरोपी
-जीआरपी की सूझबूझ से दबोचा गया खतरनाक मंसूबे लेकर घूमने वाला संदिग्ध, अपराध करने की नियत से पागल बनने का नाटक कर रेलवे स्टेशन में घूम रहा था
-उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी से जिलाबदर एवं हिस्ट्रीशीटर को जीआरपी पुलिस ने दबोचा
-लगभग दर्जन भर मुकदमें हैं दर्ज, कई बार जा चुका है जेल, कब्जे से खतरनाक नाजायज छुरा बरामद
“कांवड़ मेले की भीड़ में कई लोग भीड़भाड़ का फायदा उठाते हुए बड़ी घटनाओं को अंजाम देते हैं मेरे द्वारा सभी थाना प्रभारियों को सतर्कता से ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया है, जल्दी ही और संदिग्धों को भी पकड़ कर जेल भेजा जाएगा” :: तृप्ति भट्ट एसपी जीआरपी
तेज़-तर्रार IPS तृप्ति भट्ट के अनुशासन भरे नेतृत्व में काम कर रही जीआरपी पुलिस द्वारा वर्तमान में प्रचलित कांवड़ मेले के दौरान अधिक सतर्कता बरतते हुए लगातार अलग-अलग टीमों द्वारा दिन-रात चैकिंग की जा रही है एवं जिसके सफल परिणाम भी सामने आ रहे हैं।
ताज़ा मामले में कल दिनांक 11.07.2025 को थाना जीआरपी लक्सर क्षेत्रांतर्गत रेलवे स्टेशन रूड़की में पुलिस गश्त/चैंकिग के दौरान प्लेटफार्म पर बैठा एक व्यक्ति संदिग्ध नजर आया। जिससे पूछताछ करने पर कोई भी सही जानकारी पुलिस को नहीं दे रहा था साथ में कोई न होने पर पुलिस ने जब आसपास पूछताछ की तो लोगों ने बताया कि कई घंटों से यह यहां वहां देखते हुए पागल जैसी हरकत कर रहा है लेकिन चौकन्नी जीआरपी पुलिस द्वारा उसको लगातार वॉच किया गया और मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक खतरनाक नाजायज छुरा बरामद हुआ।
अभियुक्त अभिषेक शुक्ला पुत्र दयाशंकर शुक्ला निवासी- वार्ड नं0 8 कुम्हारन टोला गोला थाना गोला गोकर्णनाथ जनपद लखीमपुर खीरी उ0प्र0 उम्र- 30 वर्ष जो अपनी पहचान छुपाते हुये पागल होने का नाटक कर रहा था, से सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि वह पहले भी कई बार जेल जा चुका है।
संदिग्ध अभियुक्त द्वारा सही-सही जानकारी न देने पर इस सम्बन्ध में जब उत्तर प्रदेश पुलिस से संपर्क किया गया तो वहां से जानकारी मिली कि अभियुक्त अभिषेक शुक्ला उपरोक्त के विरुद्ध जनपद लखीमपुर-खीरी के थाना गोला में संगीन धाराओं मे विभिन्न अभियोग पंजीकृत हैं एवं अभियुक्त वहां का हिस्ट्रीशीटर होने के साथ-साथ वहां से जिलाबदर भी है।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना जीआरपी लक्सर पर मु.अ.स.-35/25 धारा- 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम अभिषेक शुक्ला पंजीकृत किया गया है। जहां से अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
अभियुक्त पांचवी तक पढ़ा-लिखा है एवं पांच भाई बहनों में सबसे छोटा है जो लखीमपुर में अपने गांव में किसानी मजदूरी का काम करता था परंतु पैसों के लालच में किसी बड़ी वारदात की फिराक में घूम रहा था लेकिन तेज़-तर्रार जीआरपी पुलिस द्वारा पकड़ा गया और अब जेल जा रहा है।
कांवड़ मेले के शुरुआती दिन में जीआरपी लक्सर पुलिस की इस बेहतरीन कार्रवाई पर स्थानीय जनता द्वारा खुशी जाहिर की गई।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
▪️मु0अ0सं0- 214/2021 धारा- 3(2)(V) SC/ST ACT व धारा- 323/376(D) /452 /506 भादवि चालानी थाना कोतवाली गोला, जनपद लखीमपुर खीरी
▪️मु0अ0सं0- 375/21 धारा- 323/504/507 भादवि चालानी थाना गोला जनपद खीरी
▪️मु0अ0सं0-293/22 धारा- 3(2)(VA) SC/ST ACT व धारा 504/ 506/ 507 भादवि चालानी थाना गोला जनपद खीरी
▪️मु0अ0सं0- 492/23 धारा- 323/ 336/ 452/ 504/ 506 भादवि चालानी थाना गोला जनपद खीरी
▪️मु0अ0सं0- 625/23 धारा- 386/ 406/ 504/ 506 भादवि चालानी थाना कोतवाली जनपद सितापुर
▪️मु0अ0सं0-399/24 धारा- 319(2)/ 351(2)/ 352 बीएनएस व 66(D)/67 IT ACT चालानी थाना नीमगांव जनपद खीरी
▪️मु0अ0सं0- 98/2024 धारा- 504/506 भादवि चालानी थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी
▪️मु0अ0सं0- 215/25 धारा- 115(2)/ 351(2)/ 352 बीएनएस चालानी थाना गोला जनपद खीरी
▪️मु0अ0सं0-16/2025 धारा- 351(3)/352 बीएनएस चालानी थाना नीमगांव जनपद खीरी
▪️मु0अ0सं0-35/25 धारा- 4/25 आर्म्स एक्ट चालानी थाना जीआरपी लक्सर जनपद हरिद्वार
जीआरपी पुलिस टीम-
1-म0उ0नि0 प्रीति कर्णवाल
2-हे0कान्स0 सतवीर सिंह
3-हे0 कन्स अनिरुद्ध त्यागी
4-कान्स0 अभिषेक कुमार