Haridwar News

अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने नशा मुक्त अभियान पर एसएसपी को दिया साधुवाद



हरिद्वार । अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से उत्तराखंड में शुरू किए गए नशा मुक्त अभियान को एक सराहनीय कदम बताया है। एसएसपी अजय सिंह की अगुवाई में जिले में चलाए जा रहे अभियान के अच्छे परिणाम होंगे। उन्होंने एसएसपी को इस कार्य के लिए साधुवाद का पात्र बताया है। साथ ही बेसहारा लोगों को नशे की लत से बाहर निकालने के लिए उनकी काउंसलिंग और अन्य खर्च अखाड़ा परिषद द्वारा उठाने की योजना बना रहा है. आज पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी में आज विचार विमर्श के मध्य यह निश्चित किया गया
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा क‌ि उत्तराखंड देवों की भूमि है। यहां जिस तरह से कुछ समय के अंदर नशे का व्यापार फैलता जा रहा है वह निसन्देह चिंता का विषय है। लेकिन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने की जो मुहिम छेड़ी गई है उसके सकारात्मक परिणाम जल्द ही सामने आएंगे। श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने कहा क‌ि जो बेसहारा लोग नशे की जद में है। उन्हें नशे की लत से बाहर निकालकर मुख्य धारा में शामिल करने में अखाड़ा परिषद प्रशासन के साथ कदम ताल के लिए तैयार है
आज इस विचार विमर्श में एस एम जे एन पी जी कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर सुनील कुमार बत्रा, युवा भाजपा नेता भोला शर्मा, मनोज मंत्री, पुरषोत्तम शर्मा , प्रमोद गिरी आदि ने प्रतिभाग किया शीघ्र ही इस विषय पर विषद जागरूकता अभियान को चलाया जायेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *