Haridwar News Uttarakhand

प्रदेश में धर्मांतरण कानून को ओर कठोर बनाने का मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद, करेंगे नागरिक अभिनंदन

हरिद्वार। भाजपा कार्यकर्ताओ की कि बैठक टिहरी विस्थापित मे आहूत की गई बैठक मे धर्मांतरण क़ानून बनाने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नागरिक अभिनंदन का निर्णय लिया गया धर्मांतरण क़ानून लाने पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद किया गया और कहा ये क़ानून आज हिन्दू समाज के पहली ज़रूरत थी

बैठक को सम्बोधित करते हुए भाजयुमो पूर्व प्रदेश प्रवक्ता संजीव चौधरी ने कहा की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धर्मांतरण पर क़ानून ला कर आज एतिहासिक कार्य किया है आज इस क़ानून की ज़रूरत थी हिन्दू धर्म की बेटियों को लगातार जिस प्रकार से जबरन धर्मांतरण कराया जा रहा था आज इस क़ानून के आने से उस पर एक दम रोक लगेगी चौधरी ने कहा की ये क़ानून हर राज्य सरकार को लाना चाहिए उत्तर प्रदेश में पहले ही ये क़ानून आ गया है और भाजपा ने एक बार फिर साबित कर दिया है की भाजपा ही हिन्दू हितो की रक्षा कर सकती है और भाजपा सरकार मे हिन्दू सुरक्षित रहता है चौधरी ने कहा देश मे मोदी और प्रदेश में धामी ने जो एतिहासिक कार्य किए और पिछली सरकारे सत्तर साल मे नहीं कर पाई थी आज हिन्दू खुद को सुरक्षित महसूस करता है और इस महान और एतिहासिक क़ानून लाने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी का हरिद्वार मे भव्य कार्यक्रम कर नागरिक अभिनंदन किया जाएगा और जल्दी ही जनसंख्या क़ानून व समान नागरिक आचार सहिता पर भी क़ानून बनाने की माँग की जाएगी और आशा है की ये काम भी सरकार जल्दी ही करेगी चौधरी ने कहा हिंदुओं को अब हर चुनाव में भाजपा को ही जिताना है और समाज को सुरक्षित रखना है

बैठक मे मुख्यरूप विजय धिमान,विवेक राणा,चौधरी वीर सिंह,पुष्पेंद्र गुप्ता,विपिन राणा,अरविन्द कुमार,संजीव कुमार,सुनील काँगड़ा,अनिल तेश्वर सन्नी कुमार आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *