हरिद्वार – उत्तराखंड में बीजेपी को दोबारा प्रचंड बहुमत मिला है। लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा से चुनाव हार गए। यहीं वजह है कि सीएम पद का चुनाव अब तय करना है। प्रदेश में चुनाव मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चेहरे और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के नेतृत्व में लड़ा गया था। वहीं मदन कौशिक ने हरिद्वार से लगातार पांचवी बार भारी मतों से जीत दर्ज की। सीएम चेहरे को लेकर कई लोग दावेदार हैं, वहीं हरिद्वार के साधु संतो ने मदन कौशल को उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है।
मदन कौशिक हरिद्वार स्थित शाम्भवी धाम में साधु संतों की होली में शिरकत करने पहुंचे थे, इस दौरान सन्तो उन्हें सीएम बनाने की मांग उठाई। इस दौरान शंकराचार्य परिषद के अध्यक्ष स्वामी आनंद स्वरूप ने कहा कि मदन कौशिक के बतौर प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए उत्तराखंड में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है इसलिए उनकी मांग है कि उन्हें ही उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनाया जाए। वही मदन कौशिक ने कहा कि उत्तराखंड का मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका फैसला पार्टी का शीर्ष नेतृत्व तय करेगा। उम्मीद है कि होली के बाद मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा हो जाएगी।