
मत्स्य विभाग द्वारा जनपद के विकासखंड पौड़ी के अंतर्गत ग्राम ज्योसियाना में 50 हजार मत्स्य बीजों का संचय किया गया। विभाग की यह पहल ग्रामीणों की आजीविका में मत्स्य पालन के माध्यम से वृद्धि करने और जलाशयों के समुचित उपयोग को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने कहा कि जलाशयों का वैज्ञानिक विकास ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने का माध्यम बन सकता है। उन्होंने कहा कि मत्स्य पालन से ग्रामीणों को अतिरिक्त आमदनी के अवसर प्राप्त होते हैं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होती है।
उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि मत्स्य पालन से जुड़ी योजनाओं की जानकारी अधिक से अधिक ग्रामीणों तक पहुंचाई जाए, ताकि वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशिक्षण एवं तकनीकी सहयोग के माध्यम से मत्स्य उत्पादकता में वृद्धि की दिशा में ठोस प्रयास किए जाएं।
जिला मत्स्य अधिकारी अभिषेक मिश्रा ने बताया कि संचयित किए गए बीजों की नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी और जलाशयों में जल गुणवत्ता एवं पोषण स्तर को बनाए रखने के लिए समय-समय पर परीक्षण किया जाएगा।
इस अवसर पर मत्स्य निरीक्षक पुरुषोत्तम गुसाईं सहित अन्य उपस्थित रहे।