*धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ एवं क्लीन जनपद बनाने के लिए आज छठवें दिन भी सफाई अभियान रहा जारी।*
*जनपद के शहरी क्षेत्रों से लेकर गांव कस्बों तक की जा रही है साफ सफाई व्यवस्था।*
*जनपद में चल रहे सफाई अभियान कार्य का जिलाधिकारी स्वयं कर रहे निगरानी।*
*राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी चलाया गया स्वच्छता अभियान।*
*मुख्यमंत्री के निर्देशन में धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ,क्लीन एवं मॉडल जनपद बनाने का है लक्ष्य।*
*हरिद्वार। मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ ,क्लीन जनपद बनाने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जनपद के सभी क्षेत्रों में एवं प्रवेश द्वारों में बेहतर साफ सफाई व्यवस्था करते हुए, सभी अधिकारी स्वयं निगरानी करने के निर्देश दिए गए है, जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में आज छठवें दिन भी जनपद के शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों एवं राष्ट्रीय राजमार्ग की निरतनार सफाई व्यवस्था कराई जा रही है।
ईओ नगर पंचायत झबरेड़ा ने अवगत कराया है कि आज नगर पंचायत झबरेड़ा के क्षेत्रांतर्गत अमर जवान चौक एवं किसान चौक के पास सफाई व्यवस्था कराई गई।
बीडीओ बहादराबाद मानस मित्तल ने अवगत कराया है कि सलेमपुर महदूद स्थित हाईवे नियर डेंसू चौक क्षेत्रांतर्गत साफ सफाई व्यवस्था कराई गई।
अधिशासी अभियंता एनएचएआई अतुल शर्मा ने अवगत कराया है कि रुड़की बाईपास पर धन्धेदी ख्वाज़्गीपुर गांव की सर्विस रोड पर एवं बहादराबाद बाईपास,ज्वालापुर बाईपास के ऊपर ,रुड़की बाईपास नियर कौर कॉलेज क्षेत्रांतर्गत सफाई व्यवस्था कराई गई तथा पेड़ो की प्लोपिंग ( छटाई)भी कराई गई।
अधिशासी अभियंता लोनिवि दीपक कुमार वर्मा ने अवगत कराया है कि मुजाहिदपुर एब बुग्गावाला क्षेत्र में सड़क किनारे पड़ी मिट्टी हटाई गई और साफ सफाई की व्यवस्था कराई गई।
भेल सेक्टर वन क्षेत्रांतर्गत में डस्टबिन रखे गए तथा भेल के चौराहों पर एवं चिन्मय डिग्री कॉलेज के निकट साफ सफाई व्यवस्था कराई गई।
उप जिलाधिकारी भगवानपुर के निर्देशन में आज मंडावर हाईवे के दोनों ओर जगह जगह पड़े कूड़े के ढेर तथा फैक्ट्री द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया गया, जिसमें खाद विकास कार्यालय के कर्मचारी, ईओ नगर नगर पंचायत अंकित राणा, नायब तहसीलदार अनिल गुप्ता एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी एवं कर्मचारी के सहयोग से फैक्ट्री के द्वारा हाईवे भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित का जो उद्देश्य एवं देह है कि धर्मनगरी जनपद हरिद्वार को स्वच्छ एवं क्लीन बनाने का है उसका असर धरातल पर दिखने लगा है तथा शहर से लेकर ग्रामीणों क्षेत्रों तक साफ सफाई अभियान का कार्य निरंतर किया जा रहा है जिसकी निगरानी संबंधित क्षेत्र के अधिकारी स्वयं धरातल पर पहुंचकर कर रहे है।
