ऋषिकेश। गुमानीवाला क्षेत्र में बीते बुधवार देर रात हाथी की चहलकदमी होने से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। हाथी यहां देर रात तक सड़क पर चहलकदमी करते हुए दिखाई दिया। करीब आधे घंटे तक सड़क पर आवाजाही करने के बाद हाथी जंगल की ओर निकल गया। इस दौरान आसपास के लोगों ने हाथी की चहलकदमी को अपने मोबाइल पर कैद कर लिया। स्थानीय निवासी भगत सिंह पायल ने बताया कि बुधवार देर रात करीब 11:00 बजे एक हाथी गुज्जर बस्ती से होते हुए गुमानीवाला क्षेत्र के गली नंबर 10 में आ गया। हाथी यहां करीब आधे घंटे तक चहलकदमी करता रहा। उसके बाद हाथी गली नंबर 11 से होते हुए मुर्गी फार्म होकर जंगल की ओर निकल गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान क्षेत्र में एक भी वन कर्मचारी मुस्तैद नहीं था। ऋषिकेश रेंज अधिकारी ललित मोहन नेगी ने बताया कि गुमानीवाला क्षेत्र में हाथी की इन दिनों रोजाना चहलकदमी हो रही है, कोई अप्रिय घटना न घटे इसके लिए वन कर्मचारी क्षेत्र में गश्त दे रहे हैं।
Related Articles
राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस पर एस.एम.जे.एन. (पी.जी.) काॅलेज में पी.सी. महालानोबिस को दी श्रद्धाजंलि
हरिद्वार। एस.एम.जे.एन. (पी.जी.) काॅलेज में राष्ट्रीय सांख्यिकीय दिवस के अवसर पर आज कालेज के सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम सांख्यिकी वेत्ता पी.सी. महालानोबिस को श्रद्धाजंलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि मानव शरीर पंच महातत्वों जल, वायु, अग्नि, पृथ्वी और […]
(उत्तराखंड) सिलापट में नाम नहीं है. नेताजी है परेशान.अब लगा रहे हैं गुहार ।।
अपने ही क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों का ग्राफ गिरता जा रहा है अब जनप्रतिनिधि भी अपने आकाओं से गुहार लगाने लगे हैं नैनीताल जनपद के जिला पंचायत सदस्य द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष को भेजे पत्र में सिलापट में अपना नाम लिखने के लिए ऐसे व्याकुल हो रहे हैं उससे लगता है कि सिलापट में नाम लगने […]
फिर किया 15 उप निरीक्षकों का तबादला, देखें लिस्ट
विगत रोज जनपद हरिद्वार में 33 उप निरीक्षकों के तबादले करने के बाद SSP परमेंद्र डोभाल ने देर रात्रि फिर से जनपद हरिद्वार में 15 उप निरीक्षकों के तबादले किए हैं। देखें लिस्ट