हरिद्वार। भारतीय किसान यूनियन और आम आदमी पार्टी ने हरिद्वार में गंगा तट पर आज से शुरू हुए किसान कुंभ के पहले दिन दोनों संगठनों के नेताओं के बीच किसानों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई.
किसान कुंभ में भाग लेने हरिद्वार पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने स्वागत किया. दोनों संगठनों के पदाधिकारियों के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा और जिला अध्यक्ष संजय सैनी के नेतृत्व में राकेश टिकैत से मिले प्रतिनिधिमंडल में अनिल सती रविंद्र शर्मा खालीद हसन सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे. इस दौरान दोनों ही संगठनों के नेताओं ने सरकार पर किसानों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया. नरेश शर्मा ने बताया कि हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा घोषित की गई अग्निवीर योजना का राकेश टिकैत और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने खुलकर विरोध किया दोनों ही संगठनों का मानना है कि यह योजना युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है सरकार अब खेती को बर्बाद करने के साथ-साथ सेनाओं को भी कमजोर तथा युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना चाहती है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. नरेश शर्मा ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन द्वारा किसानों के हित में लिए जाने वाले निर्णयों का आम आदमी पार्टी समर्थन करते हुए हर लड़ाई को मजबूती से साथ लड़ेगी। जिला अध्यक्ष संजय सैनी ने कहा कि आम आदमी पार्टी पहले से ही किसानों मजदूरों और आम आदमी के हितों की रक्षा के लिए संघर्षरत है। उन्होंने कहा कि किसानों के हित के हर मुद्दे पर आप भाकियू के साथ खड़े रहेगी।