Haridwar News Politics

आम आदमी पार्टी ने प्रदेश सरकार से लेकर नगर निगम हरिद्वार तक उठाए सवाल

हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने आरोप लगाया कि उत्तराखंड में भाजपा और कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू की तरह काम कर रहे हैं। दोनों की आपस में सांठगांठ है चाहे प्रदेश सरकार चल रही हो या फिर हरिद्वार नगर निगम की स्थानीय सरकार । दोनों ही इकाइयों में भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे के साथ दिखाई देते हैं और जनता को बेवकूफ बना रहे हैं लेकिन जनता इनकी हकीकत को अच्छी तरह पहचान चुकी है। इस वर्ष नगर निगम का चुनावी वर्ष है जनता को बहकावे में रखने के बजाय भाजपा और कांग्रेस दोनों के ही नेताओं को जवाब देना होगा।
शुक्रवार को मध्य हरिद्वार स्थित आम आदमी पार्टी के जिला कार्यालय पर आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए नरेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश में इस समय राजनीति नए आयाम स्थापित कर रही है कहने को तो कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है लेकिन कांग्रेस के नेता हरीश रावत जिन पर सरकार के फैसलों को लेकर जनता के बीच आवाज उठाने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है वही सरकार से सबसे नजदीक से जुड़े हुए हैं।
नरेश शर्मा ने आरोप लगाया कि 4 दिन तो कांग्रेस धामी सरकार का विरोध करती है और बाकी 3 दिन सरकार की प्रशंसा करते नहीं थकती। हरीश रावत ने खुद सरकार की पीठ थपथपाने की जिम्मेदारी ली हुई है इससे स्पष्ट है कि धामी सरकार की पीठ पर हरीश रावत का हाथ साफ नजर आता है।
उन्होंने कहा कि वैसे तो कांग्रेस को पिछले दो चुनाव में उत्तराखंड की जनता ने उनकी हकीकत से रूबरू करा दिया है रही सही कमी आगे पूरी हो जाएगी। जिस तरह से कांग्रेस जनता को धोखा देकर सरकार से कदमताल कर रही है उसका खामियाजा लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा। हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र के बारे में नरेश शर्मा ने आरोप लगाया कि हरिद्वार में नगर निगम में मेयर तो कांग्रेस की हैं जबकि संख्या बल के आधार पर नगर निगम बोर्ड में बहुमत भारतीय जनता पार्टी का है लेकिन चुनावी वर्षा जाने के बावजूद हरिद्वार में सफाई व्यवस्था आज तक पटरी पर नहीं लौट पाई। जगह-जगह लगे गंदगी के ढेर नगर निगम की लचर कार्यप्रणाली जनता से लगातार वादाखिलाफी और निजी हित के मुद्दों पर भाजपा तथा कांग्रेस के नेताओं की आपसी मिलीभगत एक दूसरे की हकीकत जनता के सामने खोल रही है। उन्होंने कहा कि अब सफाई व्यवस्था को लेकर भाजपाई पार्षद कांग्रेस पर तथा कांग्रेस के जनप्रतिनिधि भाजपा पर आरोप लगा रहे हैं जनता इन बहकावे में आने वाली नहीं है उन्होंने कहा कि जनता भाजपा और कांग्रेस दोनों को उनके कृत्यों का परिणाम देने के लिए तैयार बैठी है। बैठक में अनिल सती संजू नारंग मयंक गुप्ता आशीष गॉड रजनी गुप्ता अंकुर बागड़ी सुल्तान आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *