Uncategorized

कावड़ यात्रा को लेकर सरकार की तैयारियों पर आम आदमी पार्टी ने उठाए सवाल

हरिद्वार।आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने बैठक कर प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं. एक बयान में उन्होंने कहा कि कांवड़ मेला शुरू होने वाला है लेकिन अभी तक धरातल पर इसकी तैयारियां कहीं भी दिखाई नहीं दे रही है. क्या चार धाम यात्रा की तरह कांवड़ यात्रा भी भगवान भरोसे ही चलेगी.
एक बयान में आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि इसी साल संपन्न हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को प्रदेश की जनता ने प्रचंड बहुमत से सत्ता सौंपी है लेकिन चुनाव परिणाम आने के बाद जिस तरह की उम्मीद की जा रही थी भाजपा सरकार उस तरह की कार्यप्रणाली करती दिखाई नहीं दे रही है. जनता की कहीं सुनवाई नहीं हो रही है प्रशासन की कार्यप्रणाली भी धरातल पर ठोस नजर नहीं आ रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के सामने सत्ता संभालने के बाद चार धाम यात्रा को सकुशल संपन्न कराने की चुनौती थी लेकिन ज़िला अध्यक्ष संजय सैनी ने कहा कि जिस तरह से यह यात्रा संपन्न हुई उससे सरकार की कार्यप्रणाली की पोल खुल गई. उन्होंने कहा कि यह सरकार दुनिया भर से चार धाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देने में पूरी तरह विफल रही. कहीं पंजीकरण के नाम पर तो कहीं ट्रैफिक व्यवस्था के नाम पर जिस तरह से लोगों को परेशान किया गया सरकार की नाकामी की वजह से हजारों श्रद्धालु हर रोज यह कहते हुए वापस लौट रहे हैं कि अब शायद ही दोबारा वह चार धाम यात्रा पर आए.
हेमा भंडारी ने कहा कि मीडिया के माध्यम से हर रोज दिखाई दिया कि कहीं पानी की व्यवस्था नहीं है कहीं समुचित चिकित्सा व्यवस्था के अभाव में हर रोज यात्री दम तोड़ रहे हैं तो कहीं बेहतर यातायात व्यवस्था उपलब्ध नहीं है. सरकार पूरी तरह फेल रही है और चार धाम यात्रा केवल भगवान भरोसे चलती दिखाई दी. उन्होंने कहा कि अब चार धाम यात्रा के बाद कांवड़ यात्रा शुरू होने वाली है हरिद्वार इसका प्रमुख केंद्र रहता है लेकिन हरिद्वार में कहीं भी कावड़ यात्रा को लेकर तैयारी धरातल पर दिखाई नहीं दे रही है सरकार हवाई घोषणाएं और दावे करती रहती है लेकिन ना तो सड़के ठीक हैं और ना ही कावड़ यात्रा के लिहाज से कोई तैयारी की गई है. पूरी कांवड़ पटरी बद इंतजामी की शिकार है. उन्होंने सरकार को विफल बताया और सवाल उठाया कि क्या चार धाम यात्रा की तरह कावड़ यात्रा भी भगवान भरोसे ही चलेगी।इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष अनिल सती संजू नारंग एसएस नेगी आशु कुमार मयंक गुप्ता रेखा देवी शंकरलाल गुप्ता शाहूकार सिंह जयपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *