डेंगू ने राज्यों में दस्तक दे दी है। हरिद्वार में आम जन को डेंगू के प्रति सतर्क व जागरूक करने के लिए आज सोमवार को जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल टीम के साथ भ्रमण पर निकले जिन्होंने केवल लोगों से सफाई का ही हाल नहीं देखा बल्कि घरों में मनी प्लांट के गमले और कूलर में जमा पानी को बढ़वाया और निर्देश दिए।
डेंगू लार्वा नष्ट करने के निर्देश भी दिए औरजिलाधिकारी ने महिलाओं से पूछा कि नगर निगम के कर्मचारी कब कब आते हैं। जिलाधिकारी के नगर निगम क्षेत्र में पहुंचकर औचक निरीक्षण की सूचना पर स्वास्थ्य महकमे से लेकर नगर निगम प्रशासन पूरी तरह कमर कसे हुए हैं। जिलाधिकारी ने कई घरों में पहुंचकर साथ में मौजूद कर्मियों और स्वयं कूलर में जमा पानी, गलियों में फूल पौधे और प्लांट देखे। निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट प्रेमलाल, नगर आयुक्त नगर निगम दयानन्द सरस्वती, एसीएमओ डा. आरके सिंह, डाॅ तरुण मिश्रा, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी विकास चौधरी आदि मौजूद रहे।एक होटल के चार कूलर और दो गमलों में डेंगू का लार्वा मिला। जगजीतपुर क्षेत्र में भी दो मटको में डेंगू का लार्वा मिला।