हरिद्वार। 2 साल बाद जिला कारागार में इस बार फिर से रक्षाबंधन का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा दरअसल 2 साल से कोरोना के कारण जिला कारागार हरिद्वार में रक्षाबंधन का त्यौहार नहीं बनाया जा रहा था जिस कारण कारागार में बंद कैदी अपनी बहनो से और जिला कारागार में बंद महिलाएं कैदी अपने भाइयों को राखी नहीं बांध रही थी लेकिन इस बार बिना किसी पाबंदी के जिला कारागार में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा जिसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है
आपको बता दे कि जिला कारागार में लगभग 1250 से अधिक बंदी और 60 के करीब महिलाएं कैदी बंद है जिसके लिए इस तरह के त्योहारों को बनाना एक बड़ी चुनौती रहती है जिसको देखते हुए जिला कारागार मैं अभी से तैयारी शुरू कर दी है।
वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया कि 2 साल बाद जिला कारागार में रक्षाबंधन का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा जिसके लिए सभी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं इसी के साथ ही रक्षाबंधन के त्यौहार को मनाने के लिए किसी भी तरह की टाइमिंग हमने जिला कारागार में नहीं रखी है उस दिन देर शाम तक भी बहने अपने भाइयों को राखी बांध सकेगी । हमारा प्रयास है किसी भी तरह की दिक्कत या परेशानी कारागार में आ रही बहनों और भाइयों को ना हो जिससे वह एक सुखद अनुभव लेकर जाएं और खुशी-खुशी अपने त्यौहार को मनाएं।