रुड़की । मछली बाजार और भारत नगर में अवैध अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम और तहसील प्रशासन की टीम को स्थानीय लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा यहां तक की गुस्साई भीड़ ने जेसीबी और पुलिस प्रशासन पर पथराव करने की कोशिश की जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हंगामा बढ़ता देख भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा जहां से भीड़ को बलपूर्वक खदेड़ा गया है। फिलहाल पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है जिन से पुलिस को पूछताछ कर रही है।
गौरतलब है कि रुड़की में अवैध अतिक्रमण को लेकर नगर निगम और तहसील प्रशासन बेहद गंभीर नजर आ रहे हैं लगातार इसके लिए अभियान भी चलाया जा रहा है आज सुबह सवेरे जैसे ही नगर निगम और तहसील प्रशासन की टीम भारी पुलिस फोर्स के साथ रुड़की के मछली बाजार और भारत नगर में अवैध अतिक्रमण को हटाने पहुंची तो अतिक्रमण कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया जिससे गुस्साए कुछ लोगों ने जेसीबी मशीन और पुलिस पर पथराव करने की कोशिश की जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई हंगामा बढ़ता देख भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची लेकिन अधिकारी लगातार अवैध अतिक्रमण हटवाते नजर आए फिलहाल नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि शहर में अगले तीन दिन तक लगातार अवैध अतिक्रमण हटाया जाएगा। उन्होंने पहले ही अवैध अतिक्रमण कर रहे लोगों को नोटिस भेज रखे है अगर उसके बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाते तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।