Haridwar News Politics Uttarakhand

विधानसभा के बाद अब पंचायत चुनाव मजबूती से लड़ेगी आम आदमी पार्टी

हरिद्वार। आम आदमी पार्टी की बैठक में जिले में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई इस दौरान तय किया गया कि विधानसभा चुनाव के बाद हरिद्वार जिले के पंचायत चुनाव में भी पार्टी मजबूती से अपने समर्थित प्रत्याशी लड़ाएगी। तय किया गया कि जिला पंचायत की सभी सीटों के साथ-साथ क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायत मैं भी पार्टी अपने समर्थित प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारेगी। आम आदमी पार्टी के जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष संजय सैनी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर भयभीत होने का आरोप लगाया ग्राम पंचायतों क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के परिसीमन में बड़े पैमाने पर धांधली की गई है। सरकार होने के बावजूद भाजपा के नेता डरे हुए हैं. उन्होंने दावा किया कि भाजपा को पंचायत चुनाव में मुंह की खानी पड़ेगी जबकि आम आदमी पार्टी समर्थित प्रत्याशी बड़े पैमाने पर जीतकर आएंगे जिला अध्यक्ष संजय सैनी ने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह चुनाव की तैयारी में जुट जाएं गांव गांव जाकर पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार करें और दमखम के साथ चुनाव लड़ने वाले संभावित दावेदारों का चयन करें। उन्होंने दावा किया कि पार्टी इन चुनावों में बड़ी संख्या में अपने समर्थित उम्मीदवार जीता कर मजबूत उपस्थिति दर्ज कराएगी. प्रांतीय नेतृत्व हेमा भंडारी ने भी पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी के बेहतर प्रदर्शन का दावा किया. बैठक में वरिष्ठ नेताओं पी मिश्रा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ यूसुफ प्रेम सिंह किसान मोर्चा के अध्यक्ष अमित राठी प्रशांत राय अनिल सती सुजीत गुप्ता समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *