हरिद्वार। ‘हर-हर शंभू’ गाने वाली फरमानी नाज का कुछ मुस्लिम धर्मगुरुओं ने विरोध किया तो हिंदू धर्म के साधु– संत फरमानी नाज के समर्थन में आ गए है । अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने फरमानी नाज के धार्मिक गाने का प्रोत्साहन किया है। सावन के महीने में रिलीज हुए इस गाने ने इंटरनेट पर धूम मचा रखी है । जिसके बाद से मुस्लिम धर्मगुरुओं ने इसे शरिया कानून के विरुद्ध बताया है। लेकिन अब अखाड़ा परिषद भी फरमानी नाज के समर्थन में सामने आया है । अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने कहा ‘कर्म का कोई धर्म नही होता’ और धर्म से भी बड़ा इंसान का कर्म होता है जिसके चलते सबको इस गाने का समर्थन करना चाहिए। साथ– साथ उन्होंने कहा मुस्लिम धर्मगुरु द्वारा इस धार्मिक गाने का विरोध करना निंदनीय है।
Related Articles
जिला पंचायत के शपथ ग्रहण को लगे पोस्टरों से गायब हुए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, गुटबाजी आई सामने
हरिद्वार। भले ही भाजपा लाख दावे कर ले कि भाजपा में किसी भी तरह की गुटबाजी नहीं है लेकिन हरिद्वार की कुछ तस्वीरें भाजपा की गुटबाजी को इस तरह प्रदर्शित कर रही है कि मानो एक दूसरे से एकतरफा बैर हो दरअसल आज हरिद्वार के भल्ला इंटर कॉलेज के मैदान पर जिला पंचायत अध्यक्ष समेत […]
नशे की हालत में युवक चढ़ा सांड पर, पीठ पर चढ़ तेज़ रफ़्तार में सांड को दौड़ाता, वीडियो हुए वाइरल
ऋषिकेश। अभी तक हम सब ने बाहुबली मूवी में भल्लालदेव को एक सांड के साथ लड़ाई करते हुए देखा था । लेकिन इसी के जैसा एक नजारा तीर्थ नगरी ऋषिकेश में भी देखने को मिला । जहां पर एक व्यक्ति देर रात में एक सांड के ऊपर बैठकर उसे सड़कों पर दौडाते हुए जय कैलाशपति […]
JE/AE भर्ती परीक्षा प्रकरण में 50 हजार का इनामी चढ़ा पुलिस के हत्थे
हरिद्वार। JE/AE भर्ती परीक्षा प्रकरण में थाना कनखल में दर्ज मुकदमें की जांच कर रही S.I.T. टीम को मुकदमे से सम्बन्धित 50 हजार के इनामी आरोपी सहित 03 आरोपियों को दबोचने में सफलता हाथ लगी। इनामी आरोपी अनुराग पांडे के बैंक खाते/एफडी (लगभग 13 लाख 41 हजार रुपए) फ्रीज की गई। जो आरोपी द्वारा अपने […]