हरिद्वार। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में नया विवाद खड़ा हो गया है । हिंदू देवी – देवताओं पर आपत्तिजनक बातें लिखने को लेकर लोग एएमयू और प्रोफेसर की निंदा कर रहे है ।वही हरिद्वार के साधु संतो ने भी हिंदू धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के लिए प्रोफेसर डॉ जितेंद्र कुमार पर को गिरफ्तार करने की मांग की है ।
इस पर अखिल भारतीय परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी और शांभवी धाम के पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप ने प्रतिक्रिया देते हुए आक्रोश दिखाया है।
अखिल भारतीय अखाड़ा के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने कहा की लगातार असामाजिक तथ्यों द्वारा हिंदू धर्म को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है और अब वह समय आ गया है जब हिंदू लोगो को एक होना होगा क्योंकि आए दिन कोई ना कोई हमारे हिंदू देवी देवताओं पर टिप्पणी करता है जिसका अब हमे जवाब देना होगा। शांभवी धाम के पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप ने कहा की एएमयू प्रशासन प्रोफेसर को तत्कालीन निलंबित करे और हिंदू वादी संगठन जितेंद्र कुमार जहा भी दिखे उसे 2 थापड़ मार कर यह बताया जाए की आज का हिंदू जागरूक है ।
वही अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने योगी सरकार से यह आग्रह किया की जल्द जल्द इस धर्म विरूदी को गिरफ्तार किया जाए क्योंकि अब जिसे देखो आए दिन हिंदुओं के धर्म पर उंगली उठाता दिख रहा है जो कि बिल्कुल गलत है आज हमारे देवी देवताओं का अपमान जितेंद्र कुमार द्वारा किया गया है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।