हरिद्वार। जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन हरिद्वार के तत्वावधान में हरिद्वार के प्रेम नगर आश्रम में तीन दिवसीय ऑल इंडिया इन्विटेशन बास्केटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। पहले सत्र में तीन मैच खेले गए। जिसमें ओएनजीसी, ग्रीन आर्मी और इंडियन एयर फोर्स ने जीत हासिल की।
आल इंडिया इन्विटेशन बास्केटबॉल मेन्स टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच ओएनजीसी और चंडीगढ़ के बीच खेला गया । ओएनजीसी 85 -78 से जीत हासिल की। ओएनजीसी के मानिक ने सर्वाधिक 36 अंक प्राप्त किए। दूसरा मैच ईस्टर्न रेलवे कोलकाता और ग्रीन आर्मी के बीच खेला गया। 101-78 स्कोर के साथ ग्रीन आर्मी ने जीत हासिल की नल्ला गुरु ने 42 अंक प्राप्त किए। तीसरा मैच इंडियन एयर फोर्स और रेड आर्मी के बीच खेला गया। 97-88 के अंतर से इंडियन एयर फोर्स ने जीत हासिल की। इंडियन एयर फोर्स के जोगेंद्र 43 अंक हासिल किए।
इसके पूर्व प्रतियोगिता के शुभारंभ पर मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तराखंड सरकार की खेल मंत्री रेखा आर्या , हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ओर पतंजलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण ने दीप प्रज्वलित कर किया।
ऑल इंडिया इन्विटेशन बास्केटबॉल टूर्नामेंट के शुभारंभ पर पहुँची उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि इस तरह की खेल प्रतियोगिताओ से जहाँ खिलाड़ियों को प्लेटफॉर्म मिलता ओर खिलाड़ी कुछ ना कुछ नया सिखाते है तो वही प्रदेश की भी ब्रांडिंग होती है, सरकार का हमेशा यह प्रयास रहता है कि सरकार और प्रदेश की विभिन्न खेल एसोसिएशन प्रदेश में ऐसी प्रतियोगिताएं करते रहे ताकि खिलाड़ियों को मौका मिलता रहे। उन्होंने जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन की मांग पर हरिद्वार जिले में दो बास्केटबॉल कोट बनाने की भी घोषणा की। प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके अतिथि के तौर पर पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से शहर की गरिमा बढ़ती है और खिलाड़ियों को नए मौके ओर ओर प्रेरणा मिलती है ओर युवाओ की प्रेरणा जगाने के लिए ऐसे प्रयास सराहनीय है।
वही प्रतियोगिता में ओएनजीसी टीम की तरफ से हरिद्वार पहुँचे अर्जुन पुरस्कार विजेता विशेष भृगुवंशी ने कहा कि सबसे पहले वे हरिद्वार की जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने राष्ट्रीय स्तर की बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कराया है इस प्रतियोगिता से खिलाड़ियों को मैच की प्रैक्टिस होती रहती है और उनके खेल में और सुधार आता है। आयोजन समिति के सचिव संजय चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर की 8 टीमें प्रतिभाग कर रही है जिनमें ओएनजीसी, ईस्टन रेलवे, आर्मी ग्रीन, दिल्ली रोवर्स, पंजाब पुलिस, इंडियन एअर फोर्स, चंडीगढ़ सहित आर्मी रेड की टीम भाग ले रही है। प्रतिदिन दो सत्रों में आयोजित किए जाएंगे। एक सत्र में तीन मैच खेले जाएंगे। अतिथियों का स्वागत एसोशिएशन के संरक्षक विधायक आदेश चौहान, जिला अध्यक्ष संजय चतुर्वेदी, अमित शर्मा, विकास गर्ग, सौरभ, दलजीत,धर्मेंद्र विश्नोई आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन विकास तिवारी ने किया। इस मौके पर उघोगपति यूसी जैन, मोनू त्यागी, सँस्कृत विवि के कुलपति प्रो.दिनेश चंद्र शास्त्री, ओमप्रकाश जमदग्नि, संजय सहगल, रोहन सहगल आदि मुख्य थे।