Haridwar News Uttarakhand

यूट्यूब में काम दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला अमन आया पुलिस की गिरफ्त में

हरिद्वार। कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने जहां नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है वहीं इलाके से दो बाइकों पर हाथ साफ करने वाला भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी कर ली है।
बता दें की लड़कियों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का मामला हाल ही में प्रकाश में आया था जिसमें कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने अमन सिद्धकी नामक यूट्यूब चैनल चलाने वाले युवक को गिरफ्तार किया है एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से यह उन बेरोजगार लड़कियों को निशाना बनाता है जिन्हें रोजगार की तलाश है दूसरे शहर से अपने शहर में बुलाकर यह उनसे ना केवल पैसों की ठगी करता है बल्कि उनका फोन इत्यादि लेकर भी फरार हो जाता था पकड़ी गई इस आरोपी के पास से उसके दो फर्जी नामों के आधार कार्ड भी बरामद हुए हैं इस आरोपी के खिलाफ एक ही नहीं बल्कि दो युवतियों ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई है अब इस आरोपी को रिमांड पर लेकर पैसों की बरामदगी की जाएगी इस आरोपी के पास से जो मोटरसाइकिल बरामद की गई है उसका प्रयोग यह ठगी के दौरान करता था यह भी पता चला है कि बरामद मोटरसाइकिल दिल्ली से चुराई गई है उत्तराखंड के अलावा एक पंजाब की लड़की ने भी इस आरोपी के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज कराया था एसपी सिटी ने बताया कि अब जब इन 2 मामलों का खुलासा हो गया है तो और भी पीड़ित लोग इस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए सामने आ सकते हैं जिनकी तहरीर पर और मुकदमे पुलिस दर्ज करेगी।

वहीं पुलिस ने बाइक चोरी के दो मामलों का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है पुलिस ने पथरी थाना क्षेत्र के गौरव कुमार नामक युवक को बाइक चोरी में गिरफ्तार किया है एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि गौरव की निशानदेही पर चुराई गई बाइक के वह इस से बरामद हुए हैं जिसे उसने भेज दिया था जिसके बाद कबाड़ी ने उस बाइक को काट दिया था जब इस आरोपी से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने ज्वालापुर से चोरी की गई एक बाइक को भी बरामद करवा दिया पुलिस के हत्थे चढ़े इस शातिर अपराधी कि जब कुंडी कंगाली गई तो इसके खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित कई धाराओं में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मुकदमा दर्ज है अब इसके संबंध में गहनता से पड़ताल की जा रही है पकड़े गए आरोपी को जेल भेजने की तैयारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *