रामनगर। वाइल्ड लाइफ और टाइगर कंजर्वेशन tiger conservation पर रिसर्च के लिए एनटीसीए, ग्लोबल टाइगर इनिशिएटिव (Global Tiger Initiative- GTI), ग्लोबल टाइगर फोरम (Global Tiger Forum- GTF) और अमेरिका की Clemson University के प्रोफेसरों का एक डेलिगेशन कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में रिसर्च कर रहा है. रिसर्च पूरी होने के बाद यह यह डेलिगेशन एकेडमिक एक्सचेंज प्रोग्राम तैयार करेगा. कॉर्बेट पार्क के डायरेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि अमेरिका Clemson University और इसकी तीन अन्य यूनिवर्सिटी साथ मिलकर टाइगर कंसर्वशन (बाघ संरक्षण) पर काम कर रही हैं. कंसोर्सियम में एक टाइगर कंजर्वेशन केंद्र भी है. वहां पर भी ये लोग वाइल्ड लाइफ और बाघ संरक्षण कर कार्य कर रहे हैं. नरेश कुमार ने बताया कि अमेरिका के ये प्रोफेसर कोर्बेट पार्क की बेस्ट प्रैक्टिस देखने के लिए आए हैं. इस दौरान यह डेलिगेशन यह भी देखेगा कि हम कॉर्बेट में बेस्ट मैनेजमेंट किस प्रकार से कर रहे हैं और वन्य जीवों को बचाने के लिए किस प्रकार से उनका संरक्षण कर रहे हैं.नरेश कुमार ने बताया कि अमेरिकी प्रोफेसर रिसर्च के बाद एकेडमिक एक्सचेंज प्रोग्राम तैयार करेंगे, उसके बाद भारत सरकार और Clemson University के बीच एकेडमिक एक्सचेंज होगा. उन्होंने बताया कि इसमें हमारे यहां के प्रोफेसर, प्रैक्टिशनर और पीएचडी कर रहे स्टूडेंट अमेरिका की Clemson University जाकर ये कोर्स करेंगे और एक्सचेंज प्रोग्राम में भागीदारी करेंगे. साथ ही अमेरिका के लोग भी भारत आकर इसी तरीके के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
Related Articles
लालढांग-चिल्लरखाल सड़क पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया सीईसी की रिपोर्ट का संज्ञान
देहरादून। सुप्रीम कोर्ट ने लालढांग चिल्लरखाल क्षेत्र में सड़क का निर्माण नहीं करने का दिया निर्देश जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस एमएम सुंदरेश की पीठ ने लालढांग- चिल्लरखाल सड़क पर ब्लैक टॉपिंग के मुद्दे पर पर्यावरण और वनों पर केंद्रीय सशक्त समिति (सीईसी) की रिपोर्ट का लिया संज्ञान शीर्ष अदालत ने उत्तराखंड को उस क्षेत्र […]
(उत्तराखंड) केरल के वन मंत्री 15 सदस्य टीम के साथ पहुंचे जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क. जाना हाल।।
विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में केरल के वनमंत्री सहित 15 सदस्यीय टीम ने कॉर्बेट का देखा मैनेजमेंट,, तथा यहां के बेहतर मैनेजमेंट को देखते हुए उन्होंने सीटीआर प्रबंधन को केरल टाइगर रिजर्व आने का दिया न्योता दिया । बीते रोज केरल सरकार के वनमंत्री एके शशिंद्रन अपने 15 सदस्यों की टीम के साथ […]
धामी सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री ने कार्यक्रम के दौरान पकड़ा उल्टा तिरंगा
हरिद्वार। यू तो भाजपा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश मे हर घर तिरंगा फहराने का अभियान छेड़े हुए है वही उत्तराखंड की भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री वो भी उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा एक कार्यक्रम के दौरान उल्टा झंडा पकड़े जाने की फ़ोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। मामला […]