ऋषिकेश। अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में अनशनकारियो को समर्थन देने अंकिता के माता – पिता श्रीकोट श्रीनगर से ऋषिकेश पहुंचे हैं। अंकिता के माता – पिता ने मामले को लेकर सीबीआई जांच की मांग की है।साथ ही तीनों आरोपियों के नारको टेस्ट करने की भी मांग उठाई है। जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।
अंकिता भंडारी के माता-पिता श्रीकोट श्रीनगर से सोमवार को ऋषिकेश के धरना स्थल पहुंचे। धरनास्थल पहुंचकर उन्होंने सीबीआई जांच की मांग उठा रहे अनशनकारियो को समर्थन देते हुए कहां की सरकार मामले को दबाने का प्रयास ना करें। अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी ने कहा कि अपनी बेटी खोई है, जिसके वजह से वह न्याय के लिए सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। साथ ही अंकिता के पिता ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि अंकिता हत्याकांड के तीनों आरोपियों के नार्को टेस्ट होने भी अत्यंत आवश्यक है, ताकि मामले में दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे और अपना समर्थन दिया।