Nitin rana
अंतरराज्यीय विश्वविद्यालयों की वूशु खेल चयन समिति में वरिष्ठ सदस्य चुनी गई आरती सैनी
हरिद्वार 23 फरवरी
हरिद्वार जनपद के गांव मिस्सरपुर की रहने वाली आरती सैनी को अंतरराज्यीय विश्वविद्यालय वूशु मार्शल खेल चैंपियनशिप प्रतियोगिता के चयन बोर्ड का वरिष्ठ सदस्य चयनित किया गया है उत्तराखंड की वूशु मार्शल आर्ट खेल की पहली महिला खिलाड़ी और कोच है जिनका चयन राष्ट्रीय स्तर पर किसी प्रतियोगिता के चयन बोर्ड के लिए हुआ है आरती सैनी 24फरवरी से 2 मार्च तक चंडीगढ़ में होने वाली वूशु अंतरराज्यीय विश्वविद्यालय चैंपियनशिप प्रतियोगिता एवं राष्ट्रीय चैंपियनशिप टूर्नामेंट में राष्ट्रीय चयन बोर्ड के वरिष्ठ सदस्य के रूप में प्रतिभाग करेंगी और इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों को विश्व के विश्वविद्यालयों की वूशु प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा आरती सैनी ने हरिद्वार में राष्ट्रीय और राज्य स्तर की कई प्रतियोगिताएं आयोजित की हैं जिनमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई खिलाड़ी भाग ले चुके हैं 3 साल पहले आरती सैनी ने पतंजलि योगपीठ में वूशु राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया था जिसमें देश भर से 800 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था जिसका उद्घाटन योग गुरु स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने किया था आरती सैनी ने हरिद्वार जिला पुलिस और पीएसी में पुलिसकर्मियों को वूशु खेल की निशुल्क ट्रेनिंग प्रदान की थी और पुलिस में महिला विंग को सेल्फ डिफेंस की निशुल्क ट्रेनिंग भी दी थी इसके अलावा हरिद्वार के स्कूल कॉलेजों में छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण भी निशुल्क प्रदान किया लड़कियों को आत्मरक्षा के लिए और उनका मनोबल बढ़ाने के लिए आरती सैनी कई वर्षों से गुर सिखा रही है उन्हें लड़कियों को आत्म रक्षा में आत्मनिर्भर बनाने के क्षेत्र में समर्पित भाव से कार्य करने के लिए कई संस्थाओं ने कई अवसरों पर सम्मानित भी किया है आरती सैनी ने देहरादून में राज्य के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार से भेंट कर उन्हें डीजीपी बनने की बधाई दी और उनसे पुलिस विभाग में महिला पुलिस कर्मियों को वूशु खेल के लिए प्रोत्साहित करने और आत्मरक्षा के लिए विशेष प्रशिक्षण देने की चर्चा की आरती सैनी ने कहा कि डीजीपी अशोक कुमार जी ने पुलिस विभाग में वूशु को प्रोत्साहित करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं जिसके लिए वूशु एसोसिएशन उनका आभार व्यक्त करती है
डीजीपी अशोक कुमार ने आरती सैनी को वूशु अंतरराज्यीय विश्वविद्यालय चैंपियनशिप प्रतियोगिता के चयन बोर्ड के वरिष्ठ सदस्य के रूप में चयनित होने पर बधाई दी और उम्मीद जाहिर की कि उनके कुशल नेतृत्व में उत्तराखंड में भी वुशु मार्शल खेल कई रिकॉर्ड कायम करेगा