देहरादून। आसमान की उड़ान पर उत्तराखंड की एक और बेटी , सपनों की उड़ान पूरी कर बनी एयर फोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर। जी हाँ उत्तराखंड के लिए आज एक अच्छी खबर है। हैदराबाद में हुई पासिंग आउट परेड में उत्तराखंड की बेटी आस्था बिष्ट फ्लाइंग ऑफिसर बन गयी है। देहरादून की बनियावाला प्रेमनगर निवासी आस्था बिष्ट आज हैदराबाद से पास आउट होकर फ्लाइंग ऑफिसर बन गयी। आस्था बिष्ट के भाई सुभम बिष्ट भी सेना में कैप्टेन है। दोनों ही भाई बहनों का सेना के प्रति शुरुआत से ही रुझान रहा है। मां पिता की प्रेरणा और भाई के नक्शे कदम पर चलते हुए आस्था आज फ्लाइंग ऑफिसर बन गई है। इस मौके पर जब बेटी की पासिंग आउट परेड में मां पहुंची है तो खुशी का ठिकाना ना रहा। मां की आंखें भी खुशी से छलक उठी बेटी को अपने सपनों की उड़ान में उड़ते हुए देखना है। दरअसल बचपन से ही दोनों भाई बहनों का सपना रहा कि वे सेना में शामिल होंगे। पढ़ाई में भी दोनों काफी अच्छे रहे और शुरुआत से ही दोनों ने तैयारी भी की। पहले भाई सेना में भर्ती हुआ और अधिकारी बना और उसके बाद आज बहन ने भी अपने सपनों की उड़ान भर ली। उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है कि सेना के प्रति उत्तराखंड के बेटे बेटियों का रुझान लगातार बढ़ता जा रहा है। वैसे तो सैनिक बाहुल्य प्रदेश उत्तराखंड युवाओं का रुझान हमेशा सही सेना के प्रति रहा है लेकिन अब उत्तराखंड की बेटियों का रुझान भी वायु सेना के प्रति लगातार बढ़ता ही चला जा रहा है। बेटी की सफलता पर आज परिवार और नाते रिश्तेदारों में खुशी का माहौल है। पिता मेहरबान सिंह बिष्ट खुद एक पूर्व सैनिक है और मां सुनीता बिष्ट एक ग्रहणी है। अपने पिता से ही दोनों बच्चों के भीतर सेना के प्रति जज्बा बना , और आज दोनों ही सफलता की उड़ान उड़ रहे हैं।
Related Articles
नवरात्र के दौरान धर्म की रक्षा हेतु,ज्योतिर्मठ में हुआ सहस्त्र कन्याओं का पूजन
चमोली(ज्योतिर्मठ)। भारतीय संस्कृति में इस बात को बडी दृढता से सर्वत्र कही गई है कि शक्ति की उपासना के बिना किसी भी कार्य की सिद्धि सम्भव नही है । ब्रह्मा अपनी शक्ति ब्रह्माणी के सहयोग से सृष्टि की रचना करते है, विष्णु अपनी शक्ति लक्ष्मी के साथ मिलकर सबका पालन करते हैं और महेश भगवान […]
प्रदेश छात्रों के लिए खुशखबरी,प्रति वर्ष तीन हजार रूपए
प्रदेश में व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ाने के लिए 47 स्कूलों में हब एंड स्पोक मॉडल की शुरुआत की जाएगी। जिससे इन स्कूलों के छात्र-छात्राओं की व्यावसायिक विषयों की पढ़ाई में सहायता मिलेगी। योजना के अंतर्गत जिन स्कूलों में प्रयोगशाला का आभाव है स्कूलों के छात्र-छात्राओं को सरकार प्रयोगशाला तक आने-जाने के लिए हर साल तीन […]
राप्ती गंगा एक्सप्रेस का दैनिक संचालन के साथ वाया दरभंगा सहरसा तक चलाने की मांग
हरिद्वार। देवभूमि उत्तराखंड से नार्थ ईस्ट के लिए सीधी रेल सेवा बहाल नहीं होने के चलते रेलयात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।देहरादून/ऋषिकेश/ हरिद्वार रेलवे स्टेशन से नार्थ ईस्ट के लिए सीधी रेल सेवा बहाल नहीं होने के चलते आम रेलयात्रियों के साथ फौजी भाई भी परेशान हैं। ऐसे में पूर्वोत्तर को […]