नितिन राणा
2024 लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव लिए भाजपा ने तैयारी शुरू करते हुए लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी कर दी है।लिस्ट में बीजेपी हाईकमान ने उत्तराखंड की तीन पुरानी लोकसभा सीटों पर भरोसा जताया हैं। इन तीन लोकसभा सीटों में अल्मोड़ा, टिहरी, नैनीताल माला राज्यलक्ष्मी शाह , अजय भट्ट ,अजय टम्टा को चुनावी मैदान में उतारा है। भाजपा के केंद्रीय मुख्यालय पर हुई प्रेस कांफ्रेंस में बीजेपी की पहली लिस्ट की घोषणा की। इसमें 195 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।बीजेपी ने जो सूची जारी की है, उसमें यूपी की 51, मध्य प्रदेश की 24, पश्चिम बंगाल की 20, गुजरात की 15, झारखंंड की 11, छत्तीसगढ़ की 11, राजस्थान की 15, केरल की 12, असम की 11, तेलंगाना की 9, दिल्ली की 5, उत्तराखंड की 3, जम्मू-कश्मीर की 2, अरुणाचल की 2, गोवा की 1, त्रिपुरा की 1, अंडमान की 1, दमन और दीव की 1 सीट शामिल हैं. अभी तक हरियाणा में किसी भी उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं हुई है अब देखना यह है कि उत्तराखंड लोकसभा की दो सीटे पौड़ी और हरिद्वार हाई कमान किसके नाम पर मोहर लगती है