Uttarakhand

नफ़रतों के दौर में पलते ‘आयुष जायसवाल’

अपने बच्चों के दिलों में इतना भी ज़हर मत भरो कि वे ‘आयुष कुमार जायसवाल’ बन जाएं और खुद को व अपने ही परिवार को बर्बाद न कर दें।

अगर इतनी सी बात आपके घर का बच्चा नहीं समझ पा रहा है और वह अपने डिवाइस से मुस्लिम आईडी बनाकर किसी को उड़ाने और बम ब्लास्ट की धमकी दे रहा है तो उस आयुष जायसवाल जैसों की बुद्धि और ज्ञान मुस्लिम घृणा के मुकाबले अधिक चिंताजनक है।

कभी ये राम मंदिर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, स्पेशल टास्क फोर्स के चीफ़ अमिताभ यश जैसों को बम से उड़ानें की धमकी देते हैं तो कोई मुस्लिम आईडी बनाकर हवाई जहाजों को उड़ाने की धमकी दे रहा है तो कोई देश संसद को उड़ाने की धमकी मेल कर रहा है तो कोई देश में होते महत्वपूर्ण आयोजनों में ब्लास्ट की धमकी दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *