हरिद्वार। भगवान शिव का प्रिय महीना सावन भले ही 14 जुलाई से प्रारंभ होकर 12 अगस्त में जाकर समाप्त होगा लेकिन उसके बावजूद कावड़ियों का उत्साह पहले ही देखने को मिल रहा है 2 साल से बंद पड़ी कावड़ यात्रा इस बार बिना किसी नियम बाधाओं के सुचारू रूप से चलेगी कावड़ियों का उत्साह का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 1 महीने पहले से ही हरिद्वार में कावड़ीये आने शुरू हो गए हैं आज विश्व प्रसिद्ध हर की पौड़ी से 2022 की पहली कावड़ भरकर कावड़िए अपने गंतव्य की ओर निकले है जिसका वीडियो वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह कावड़िए मां गंगा से जल भरकर हर-हर महादेव के जयकारे लगाते हुए अपने गंतव्य की ओर बढ़ रही है इन कांवरियों के समूह ने इस बार 111 लीटर गंगा जल अपनी कावड़ के माध्यम से अपने गंतव्य की ओर ले जाने का फैसला लिया है। जिस तरह से इस बार कावड़ियों का उत्साह देखने को मिल रहा है उससे लगता है कि पिछले सारे रिकॉर्ड इस बार कांवड़ मेले के दौरान टूटेंगे इससे पहले प्रशासन भी यह कह चुका है कि इस बार का कावड़ यात्रा पहले की अपेक्षा से बहुत ही भव्य और दिव्य होने जा रही है क्योंकि कावड़िए 2 साल से कोरोना के कारण मां गंगा से जल लेकर अपने गंतव्य की ओर नहीं जा सकती हैं इस बार कावड़िए सभी कावड़ यात्रा ओके रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार हैं।