हरिद्वार में चल रही कावड़ यात्रा में मिलावट खोर भी सक्रिय नजर आ रहे हैं, मिलावटखोरों पर नकेल कसते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा आज हरिद्वार में बड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई है, विभाग को गोपनीय सूचना मिल रही थी कि मेले के दौरान बड़ी संख्या में मिलावटखोर सक्रिय हैं, जिसके बाद डिप्टी कमिश्नर आर एस रावत और जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी एम एन जोशी के नेतृत्व में टीम ने पूरी रात भर रह रैकी कर सुबह भूपतवाला में करीब 7,8 क्विंटल मिलावटी पनीर पकड़ा है यह पनीर सहारनपुर से हरिद्वार ऋषिकेश सप्लाई के लिए लाया गया था, पनीर में बदबू आ रही थी जिसका सैंपल भी लिया गया है प्राथमिक तौर पर की गई जांच में पनीर मानकों के विपरीत पाया गया,पनीर में बदबू आ रही थी, जिसके चलते उसे मौके पर नष्ट कर दिया गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी एमएन जोशी ने बताया कि मिलावटखोरों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान जारी रहेगा।
Related Articles
स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर उत्तराखंड सरकार ने की बड़ी पहल घर बैठे ले सकते हैं हेल्पलाइन द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ
देहरादून, 26 सितम्बर 2022सूबे में स्वास्थ्य सेवाओं को आम जनमानस तक पहुंचाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा 104 एकीकृत हेल्पलाइन सेवा संचालित की जा रही है। जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित सुझाव, शिकायत व चिकित्सकीय परामर्श हासिल कर सकता है। विभाग द्वारा संचालित यह सेवा धीरे-धीरे लोगों के मध्य […]
नहाय खाय के साथ हुआ, छठ पर्व का शुभारंभ
हरिद्वार। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि पूर्वांचल के लोग बधाई के पात्र हैं कि उन्होंने परदेश में रहकर भी अपनी परंपरा और संस्कार का साथ नहीं छोड़ा है। छठ पूजा के अवसर पर पूर्वांचल जन जागृति संस्था की शोभायात्रा में शामिल होकर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रही है। छठ पूजा के आयोजन […]
प्रदेश के संसदीय एवं विधायी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा संसदीय विधायी कार्य विभाग की समीक्षा बैठक
प्रदेश के संसदीय एवं विधायी मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल द्वारा संसदीय एवं विधायी कार्य विभाग की समीक्षा बैठक विधानसभा स्थित कार्यालय कक्ष में विभागीय अधिकारियों के साथ की। मा॰ मंत्री ने अधिकारियों से विभागीय कार्यकलापों तथा पदों/नियुक्तियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। मा॰ मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि विभागीय कार्यों को संबंधित […]