हरिद्वार। हाल ही में हरिद्वार में हुए जिला पंचायत चुनाव में आदर्श टिहरी नगर से निर्विरोध जीत हासिल कर बहादराबाद ब्लाक प्रमुख जीत कर आई आशा नेगी का क्षेत्र में लोगों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।आपको बताते चले कि आशा नेगी एक शिक्षित ओर साफ छवि वाली महिला है जो आदर्श टिहरी नगर से निर्विरोध हासिल की है और सबकी पसंद से आशा बहादराबाद ब्लाक से प्रमुख बन कर आई है। आज रविवार को आशा नेगी का क्षेत्र में आने पर महिलाओं बुजुर्गों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर उनके स्वागत का एक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। जिसमें उन्होंने एक बार फिर क्षेत्र के लोगों को क्षेत्र के विकास और समृद्धि के किये पूरी निष्ठा से कार्य करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर उनके स्वागत में बालम नेगी नितिन राणा नारायण सिंह नेगी विपिन चौधरी काका प्रीतम नेगी राजेंद्र नेगी शुभम चौहान अवतार चौहान रणजीत चौहान सूबेदार सिंह ठेकेदार योगेश रावत शेखर कौशिक रविंद्र चौधरी निशू अमित पप्पू ठेकेदार आदि लोग व सैकड़ों महिलाएं ने जोरदार स्वागत किया
Related Articles
पहाड़ों पर हो गई वर्षा के कारण गंगा में आई सिल्ट, गंगनहर को किया बंद
हरिद्वार। उत्तराखंड के पहाड़ों पर हो रही मूसलाधार बरसात के बाद गंग नहर में भारी मात्रा में सिल्ट आ गई है। जिसके चलते यूपी सिंचाई विभाग ने हरिद्वार से कानपुर तक जाने वाली गंग नहर को बंद कर दिया है सावन के पहले दिन गंग नहर को बंद करना पर गया है । इस नहर […]
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी फुल एक्शन में, देहरादून आरटीओ कार्यालय पर मारा छापा, आरटीओ को किया निलंबित
देहरादून। बुधवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी एक्शन में दिखाई दिए।आरटीओ कार्यालय से मिल रही लगातार शिकायतों के बाद पुष्कर सिंह धामी ने अपने निरीक्षण में कार्यालय में कई खामियां पाई जिसके चलते उन्होंने अधिकारियों के खिलाफ सख्त एक्शन लियाऔचक निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने पाया की आर टी ओ कार्यालय में आम जनता अपने […]
सुप्रसिद्ध पद्मश्री संतूर वादक पं. शिव कुमार शर्मा की हस्तियां,ब्रह्मकुंड में हुई विसर्जित
हरिद्वार। विश्व प्रसिद्ध संतूर वादक और संगीतकार पद्मविभूषण एवं पद्यश्री पं. शिव कुमार शर्मा की अस्थियां को आज हर की पौड़ी स्थित ब्रह्मकुंड पर पूरे विधि विधान से उनके तीर्थ पुरोहित पंडित शांतनु ने माँ गंगा में विसर्जित कराया । इस दौरान पं. शिव कुमार शर्मा के पुत्र रोहित और शिष्य राहुल और पारिवारिक सदस्य […]