Politics Uttarakhand

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने राहुल को पप्पू तो सोनिया गांधी को बबली बताया

हरिद्वार। उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी में एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि कांग्रेस डूबता हुआ जहाज है । उन्होंने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को पप्पू और वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को बबली बताते हुए कहा कि कांग्रेस को समाप्त करने के लिए किसी की जरूरत नहीं है कांग्रेस का पप्पू और बबली जब तक कांग्रेस में रहेंगे कांग्रेस समाप्त होती रहेगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस द्वारा एक महीने बाद नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष की गई उसके बाद कांग्रेस में गुटबाजी साफ तौर पर देखी जा रही है। लगातार इस्तीफो का दौर शुरू हो चुका है यहा तक कि कांग्रेस के एक विधायक ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चुनाव के लिए अपनी सीट छोड़ने का भी ऐलान कर दिया है वही अलग पार्टी बनाने की भी घोषणा करने की बात की गई है। उन्होंने कहा कि लोगों को भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास बढ़ता जा रहा है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वह करके दिखाती है। उन्होंने कहा कि जो लोग पूर्व में कांग्रेस छोड कर भाजपा में आए थे भारतीय जनता पार्टी ने उनका मान सम्मान बढ़ाने के साथ उनको मंत्रिमंडल में भी जगह दी है।उन्होंने कहा कि आज विश्व के सबसे बड़े नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं उन्होंने कहा कि जब से युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश की कमान संभाली है लगातार प्रदेश विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। नई-नई योजनाओं के तहत लोगों को लाभ पहुंचाने का काम किया जा रहा हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *