नितिन राणा
हरिद्वार निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है गली सड़क चुराहो मैं हो रहे हैं रोड शो किसी को कुछ सुनाई नहीं दे रहा है चुनाव की पार्टी के बड़े नेता चुनाव में घर-घर मीटिंग में ले रहे हैं जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीकी नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे मतदाताओं की के लिए तो रोमांटचक होता जा रहा है । लेकिन यहां प्रत्याशियों की दिल की धड़कन और तेजी से बढ़ रही है । हर कोई प्रत्याशी अपना-अपना रोजाना गणित लगाकर वोटरों की गिनती करके व भीड़ देखकर अपनी अपनी जीत को निश्चित मान रहा है । तथा साथ ही मन ही मन में अपनी जीत की खुशी का एहसास भी कर रहा है ।अब देखने वाली बात यह है कि जितनी ताकत इन इन दिनों चुनाव में प्रचार प्रसार गली गली में छोटी बड़े दल घर -घर जाकर वोटरों को प्रभावित कर रहे हैं काश अगर यह जीतने के बाद भी यह नेता ऐसे ही लोगों के घरों मे जाकर इनका हाल-चाल पूछे तो आने वाला चुनाव में शायद इनको इतनी मेहनत नहीं करना पड़ेगी । और ना ही ढोल नगाड़ों और इतनी बड़ी खर्चा सामग्रियों की जरूरत पड़ेगी ।
जो प्रत्याशी पार्टी के सिंबल पर लड़ रहे हैं वे प्रत्याशी अपना जीत का पक्का दवा ठोक रहे हैं। लेकिन यहां बता दें कि ज्यादातर जनता निर्दलीयों पर ही भरोसा जता रही है इस निकाव चुनाव में बड़ी पार्टियों को नुकसान भी हो सकता है । प्रत्याशियों को ईश्वर भरोसे ही नहीं खुद को भी कड़ी मेहनत करनी होगी।तथा जनता इनसे काफी दूर है जनता का दिल जितना होगा ।