Haridwar News

बजरंग दल के जिला संयोजक पर ई रिक्शा चालकों से अवैध वसूली के आरोप में मुकदमा दर्ज

हरिद्वार। शहर क्षेत्र में हरिद्वार पुलिस द्वारा यातायात सुगम करने हेतु तैयार रूट में रजिस्ट्रेशन के लिए विभिन्न असमाजिक तत्वों द्वारा उगाही करने की आ रही शिकायतों पर एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा सख्त लहजे में इन तत्वों को चेताते हुए ,जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे।

एसएसपी द्वारा दिये गए निर्देशों के बाद ई-रिक्शा चालक दीपक तनेजा पुत्र देवाराम तनेजा निवासी डी-44 आदर्श नगर कालोनी ज्वालापुर हरिद्वार व अन्य चालकों की शिकायत पर नवीन तेश्वर पुत्र नन्दकिशोर निवासी सतीघाट कनखल तथा अन्य अज्ञात साथियों के खिलाफ अवैध वसूली, मारपीट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देने आदि आरोपों लगाए गए थे , जिस पर थाना कनखल द्वारा आरोपी के खिलाफ उक्त मामले में मु0अ0सं0 406/2022 धारा 384/ 323/ 504/ 506 भादवि दर्ज किया गया। मुख्य आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी बलवा, मारपीट, अवैध हथियार रखने आदि प्रकरणों में मुकदमे दर्ज हैं।

आरोपी का आपराधिक इतिहास-

1- मु0अ0सं0 264/2017 धारा 147/ 148/ 149/ 323/ 506/ 34/ 427/ 153(क)/ 394 भादवि 7 क्रिमिनिल Law ACT

2- मु0अ0सं0 259/18 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *