Uttarakhand

चैंपियन के निमंत्रण पर नगला इमरती पहुंचे मुख्यमंत्री धामी जनसभा को किया संबोधित

लक्सर पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के निमंत्रण पर आज माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खानपुर विधानसभा के नगला इमरती गांव पहुंचे जहां उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए मौन धारण किया उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री के निधन को राष्ट्र के कहा कार्यक्रम में किसी प्रकार का सम्मान नहीं करवाया गया पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का स्वागत कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और रानी देवयानी द्वारा सोने का मुकुट तलवार आदि भेंट कर किया गया जबकि मुख्यमंत्री धामी ने राष्ट्रीय शोक होने के कारण मलाये और मुकुट पहने से इनकार कर दिया इस अवसर पर उन्होंने जनसभा को संबोधित किया संबोधन के दौरान लंढौरा लक्सर मार्ग का नाम स्वर्गीय राजा नरेंद्र सिंह के नाम पर रखने की घोषणा की गई अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों के कारण प्रदेश लगातार विकास कर रहा है उन्होंने बताया कि प्रदेश में नई उत्पादन इकाइयां स्थापित हो रही है जिससे युवाओं को रोजगार मिल रहा है उन्होंने बताया कि प्रदेश में एक लाख लखपति दीदी स्वरोजगार को अपना रही हैं और वह अन्य बहनों को भी रोजगार दे रही हैं उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस का रुख अपना रही है इससे नकल माफियाओं पर नकेल कसी गई है उन्होंने बताया कि प्रदेश में धर्मांतरण कानून एवं दंगा विरोधी कानून भी बनाया गया है और लैंड  जिहाद और थूक जिहाद के खिलाफ भी ठोस कदम उठाए गए हैं उन्होंने बताया कि समान नागरिक संहिता लागू करने वाला उत्तराखंड प्रदेश देश का पहला राज्य बना है, राज्य सरकार किसानों की हित में लगातार कार्य कर रही है उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार बाबा साहब के बताए हुए रास्ते पर चलने का कार्य कर रही है कार्यक्रम संयोजक पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने खराब मौसम में भी कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया और उन्होंने मुख्यमंत्री धामी को देश के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री में से एक बताया उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खानपुर की जनता का विशेष ध्यान रखते हैं इस अवसर पर कार्यक्रम में रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुशील त्यागी,पवन तोमर,जिला महामंत्री प्रवीण संधू, अरविंद गौतम,डॉ जयपाल सिंह चौहान पूर्व विधायक सुरेश राठौड़, सुशील राठी ,मंडल अध्यक्ष रवि राणा, सुदेश चौधरी, जिला मंत्री सतीश सैनी, मीडिया प्रभारी पंकज नंदा, सोशल मीडिया प्रभारी विकास प्रजापति, पूर्व राज्य मंत्री मनोहर लाल शर्मा, रजनीश शर्मा, पूर्व विधायक संजय गुप्ता,आईटी प्रभारी सुशील रावत, प्रभात चौधरी, अमन त्यागी, ऋषि पाल बालियान, सुंदरलाल प्रजापति आदि भाजपा के कार्यकर्ता का पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *