Events Haridwar News Politics Uttarakhand

छात्र-छात्राएं किसी के बहकावे में ना आये, आने वाली परीक्षाओं पर दे ध्यान:: मुख्यमंत्री

हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार पहुंचे जहां उन्होंने जगतगुरु आश्रम के परमाध्यक्ष राजराजेश्वराश्रम से मुलाकात की।इस मौके पर उन्होंने राजधानी में चल रहे बेरोजगार युवाओ के आंदोलन पर बोलते हुए कहा कि छात्र किसी के बहकावे में ना आये,उनकी लगभग सभी मांगे मान ली गई है , लेकिन कुछ लोग है जो परीक्षाओं को लेकर इतना उलझाना चाहते है की अगले 5 सालों तक कोई परीक्षा आयोजित नही हो पाए। साथ ही उन्होंने शरदीय कावंड़ को लेकर आने वाले सभी कांवड़ियों को शुभकामनाएं भी दी कि ईश्वर उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करें।

मंगलवार को प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार दौरे पर रहे जहां उन्होंने जगतगुरु आश्रम में राजराजेश्वरआश्रम महाराज से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। जिसके बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि आज हरिद्वार दौरे पर उन्होंने हरिद्वार के अधिकारियों के साथ कांवड़ मेले और विकास योजनाओं के संबंध में चर्चा की है साथ ही राजधानी में बेरोजगार युवाओं के आंदोलन के संबंध में उन्होंने कहा कि युवाओं की लगभग सभी मांगे जिनमें नकल अध्यादेश भी है हमने कहा कि जिस भी परीक्षा में नकल या पेपर लीक होने के मामले सामने आए थे सभी परीक्षाएं रद्द हो गई हैं और राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षाओं को लेकर जारी किए गए कैलेंडर आगे की सभी परीक्षाएं समय पर होगी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस मामले को इतना भूल जाना चाहते हैं कि आने वाले 5 सालों में कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा ना हो सके उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे लोगों के मंसूबों को सफल नहीं होने देंगे। साथ ही कावड़ यात्रा पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कावड़ यात्रा में आने वाले कावड़ियों की यात्रा सफल हो और भगवान भोलेनाथ की कृपा आने वाले सभी कावड़िया पर बनी रहे और ईश्वर उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करें। उन्होंने एक बार फिर छात्र-छात्राओं से अपील कि वे किसी के भी बहकावे ,भड़काए में ना आए आने वाले परीक्षाओं के लिए अपनी तैयारी करते रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *