
देहरादून। उत्तराखंड में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान कांग्रेस के खेमे में से किसी एक विधायक के द्वारा की गई क्रॉस वोटिंग पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधायक का धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि उनके द्वारा तो सभी विधायकों से अंतरात्मा की आवाज सुनने और राजग उम्मीदवार के समर्थन में अपना वोट देने की अपील की गई थी ऐसे में जिस विधायक ने भी वोट दिया है उसका वह धन्यवाद अदा करते हैं।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में 70 विधायकों में से 67 विधायकों ने राष्ट्रपति चुनाव में अपने मत का प्रयोग किया था । जिसमें चुनाव परिणाम आने के बाद स्पष्ट हो गया है कि 67 में से एक वोट अमान्य करार दिया गया है । आपको ये भी बता दे कि उत्तराखंड में भाजपा और उसके सहयोग में मत देने वालों की संख्या 51 रहे जबकि कांग्रेस खेमे में 17 में से 15 वोट विपक्षी उम्मीदवार को पड़े है ।