हरिद्वार। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार दौरे पर रहे जहा वह सबसे पहले शांतिकुंज में आरएसएस के नेता मदन दास देवी से मिलने पहुंचे जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार के डाम कोठी में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की बैठक ली।
बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं कि वह शहर में हो रही जलभराव की समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करें मुख्यमंत्री ने बताया कि नेशनल हाईवे चौड़ीकरण के बाद कई जगह पर जलभराव की शिकायतें आ रही थी उसे भी दूर करने के लिए कहा गया साथ ही चार धाम यात्रा और आने वाली कावड़ यात्रा को लेकर आज अधिकारियों के साथ बैठक की गई है जिसमें पार्किंग और पुलिस व्यवस्था के बारे में जानकारी ली गई है पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हम लोग सरलीकरण समाधान और निस्तारण जैसे मंत्रों को लेकर आगे बढ़ रहे हैं आज सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि वह समय से अपने तय समय अनुसार ऑफिस पर पहुंचे और लोगों की समस्याओं को जल्द से जल्द हल करें किसी भी तरह की शिकायत हमारे तक ना पहुंचे यह सभी अधिकारियों को कहा गया है।