हरिद्वार। गणतंत्र दिवस पर विद्या विहार एकेडमी परिसर में शानदार भव्य समारोह आयोजित हुआ। जिसमे विद्यालय के बच्चों ने एक से बढ़कर एक संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित अभिभावकों, अतिथियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम निदेशक विजयेंद्र पालीवाल ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद बच्चों द्वारा देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शोभना पालीवाल ने इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ था, जिसके उपलक्ष्य में हम हर वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं। कार्यक्रम का संचालन कु0 अभिलाषा ने किया।