नितिन राणा
बेरीनाग । बेरीनाग तहसील के राईआगर निवासी हरीश कन्हैया एक ही रात में करोड़पति बन गए हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) में ड्रीम इलेवन में टीम बनाकर उन्होंने एक करोड़ की धनराशि जीती है। चाय की दुकान चलाने वाले हरीश का करोड़पति बनने पर खुशी का ठिकाना नहीं है। हरीश राईआगर चौराहे में एक छोटी सी चाय की दुकान चलाते हैं।और पत्नी शोभा राईआगर में टेलर की दुकान चलाती है आइपीएल में अपनी किस्मत आजमाने के लिए वह हर रोज ड्रीम इलेवन में टीम बनाते हैं। बुधवार रात्रि पंजाब किंग्स व मुंबई इंडियन के मैच में उन्होंने ड्रीम इलेवन में 49 रुपए की टीम बनाई। जिसमें उनकी ओर से चुने गए सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। जिसके आधार पर वह एक करोड़ की धनराशि जीतने में कामयाब रहे।
हरीश को जैसे ही ड्रीम इलेवन की ओर से एक करोड़ की रकम जीतने की जानकारी लगी वह खुशी से झूम उठे। उन्होंने बताया कि सभी तरह के टैक्स कटने के बाद उनके खाते में 70 लाख की धनराशि आएगी। भविष्य में भी वह चाय की दुकान चलाते रहेंगे।हरीश ने बताया की धनराशि से बच्चों की पढाई और सामाजिक कार्यों में खर्च करेगे।