
सरोवर नगरी में नगरपालिका नैनीताल और संत निरंकारी मिशन की ओर से पर्यावरण दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सरिता आर्या मौजूद रहीं। उन्होंने कहा कि संत निरंकारी मिशन प्रतिवर्ष पर्यावरण दिवस के अवसर पर सफाई अभियान चलता है जिसके लिए उन्होंने आभार व्यक्त किया।
इस दौरान संत निरंकारी मिशन की ओर से लोगों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया इसके बाद शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान नगरपालिका ईओ रोहिताश शर्मा, मुख्य सफाई निरीक्षक सुनीत कुमार, जोनल इंचार्ज जसविंदर सिंह, नितिन कार्की, भगवत रावत आदि मौजूद रहे।