Uttarakhand

मुजफ्फरनगर पहुंचे सीएम पुष्कर धामी, शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी आज सोमवार को रामपुर तिराहा कांड के शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचे हैं। सीएम धामी हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन में सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर पहुंचे जहां से रामपुर तिराहा स्थल पर पहुंचे और शहीदों के सम्मान में होने वाले कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पहुंचे। वह तकरीबन दो से ढाई घंटा जिले में रहेंगे।

पुलिस का पहरा-
रामपुर तिराहे पर पुलिस का कड़ा सुरक्षा पहरा लगाया है और एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, सीओ सदर विनय गौतम, सीओ सिटी रामशीष यादव के साथ आसपास के थानों का पुलिसबल उपस्थित रहे। एक अक्टूबर, 1994 की वो रात मनहूस थी। देहरादून से बसों में सवार होकर दिल्ली के लिए निकले आंदोलनकारियों पर रामपुर तिराहे पर पहुंचते ही बर्बरता की गई थी। उत्तराखंड़ संघर्ष समिति के अधिवक्ता अनुराग वर्मा और रजनीश चौहान ने बताया है कि पीड़िता के अलावा कई प्रमुख साक्षी अदालत में पहुंचे हैं।सीबीआई के विवेचक भी साक्ष्य के लिए आए थे। गृह सचिव डॉ. दीप्ति विलास की गवाही हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *