हरिद्वार(लक्सर)। लक्सर क्षेत्र के लक्सरी गाँव निवासी गांव की बीए प्रथम वर्ष की एक छात्रा सुबह 9:30 बजे अपने घर से कालेज जाने के लिए निकली थी। 10:00 बजे जैसी ऑटो में बैठने के लिए लक्सर पहुंची के अचानक एक गाड़ी छात्रा के सामने आकर रुकी जिसे देखकर छात्रा सहम गई।
छात्रा के परिजनों ने लक्सर कोतवाली में कई गयी शिकायत के अनुसार छात्रा को तमंचे की नोक पर आरोपियों ने अपहरण कर लिया और फरार हो गए।
जब देर शाम तक छात्रा घर नहीं लौटी तो परिजनों ने छात्रा के फोन पर कॉल किया, लेकिन फोन छात्रा ने नहीं उठाया बल्कि क्षेत्र के बहादुरपुर अड्डे पर क्लीनिक चला रहे एक निजी डॉक्टर में फोन रिसीव करते हुए बताया कि आपकी बेटी की हालत बेहद नाजुक है और उसे कुछ लोग मेरी क्लीनिक पर अचेत अवस्था मे छोड़कर चले गए हैं। परिजन जैसे ही बहादुरपुर अड्डे पर उस क्लिनिक पहुंचे तो उनके होश फाख्ता हो गए और वह बेहोशी की हालत में अपनी बेटी को लेकर लक्सर कोतवाली पहुंचे।
जहां छात्रा की हालत नाजुक देखते हुए लक्सर कोतवाली पुलिस ने उसे तत्काल ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्सर में भर्ती कराया।
करीब 4 घंटे इलाज चलने के बाद छात्रा को होश आया और उसने अपनी पूरी कहानी पुलिस व परिजनों के सामने बयान कर दी।
परिजनों के अनुसार छात्रा को तमंचे की नोक पर अपहरण किया गया था फिलहाल छात्रा की हालत सामान्य बनी हुई है
लक्सर कोतवाली के एसआई प्रेम प्रकाश शाह का कहना है कि छात्रा के परिजनों के अपहरण का आरोप लगाते हुए शिकायत की है। छात्रा को नशीला पदार्थ दिया गया है जिसके चलते छात्रा बेहोश हुई थी परिजनों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और अज्ञात बदमाशों की तलाश की जा रही है